दोस्तो जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना गया है और वो सिर्फ इसलिए क्योंकि यह बहुत ही सुन्दर सुन्दर जगह है जिनका नजारा किसी जन्नत से कम नहीं। यहां की खूबसूरती का नजारा देखने बहुत से टूरिस्ट पूरी दुनिया से यहां आते है तो आज हम जम्मू कश्मीर की 10 सबसे खूबसूरत दिखने वाली जगहें tourist places in kashmir in hindi में जानेगें।
कश्मीर में घूमने की जगह
यूसमर्ग घाटी जम्मू कश्मीर Yushmarg Jammu Kashmir

श्रीनगर से लगभग 47 कि.मी की दूरी पर स्थित यूसमर्ग प्रकृति के करीब समय बिताने का सबसे आदर्श विकल्प है। यूसमर्ग खूबसूरत घास के मैदानों से भरा हुआ है, एक प्रकृति प्रेमी के लिए यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं। शहर भीड़भाड़ से दूर कुछ पल सुकून के बिताने के लिए आप यहां आ सकते हैं। ये स्मारक के हिल स्टेशन है जोकि जम्मू कश्मीर के बसनी पार्ट में है। यहां पर लोग बहुत सी एक्टिविटीज करते है जैसे कि ट्रैकिंग या हॉर्स राइडिंग। यूसमर्ग , जिसे ‘मीडो ऑफ जीसस’ भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi
गुलमर्ग Gulmarg Jammu Kashmir

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के बारामुला डिस्ट्रिक्ट में है जो कि लगभग पूरा साल बर्फ से ढका रहता है। यहां के बर्फ से ढके हुए पहाड़ इस जगह को बहुत ही खूबसूरती देते है। यह जगह स्कीइंग के लिए पूरे एशिया में सबसे बेस्ट मानी जाती है और यहां एशिया का सबसे बड़ा गंडोला यानी सबसे हाईएस्ट केबल कार प्रोजेक्ट भी है।
सोनमर्ग Sonmarg Jammu Kashmir

सोनमर्ग को सोने का मैदान भी कहा जाता है जो की जम्मू कश्मीर राज्य के गंधवाल जिलेमें स्थित है। यह जगह बहुत ही एडवेंचरस है जो कि छोटे छोटे ग्लेशियर से घिरी हुई है। यहां के जंगल इस जगह को बहुत ही खूबसूरत बना देते है। सोनमर्ग भी पहलगाम की तरह अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||
पहलगाम Pahalgaon Jammu Kashmir

पहलगांव के घास के मैदान इस जगह को बहुत ही खूबसूरत बना देते है। यहां की नजर ब्यूटी और ताजी हवाएं इस जगह को बहुत ही प्यारी और खूबसूरत बनाती है। यहां ज्यादातर लोग पिकनिक मनाने या घुड़सवारी करने के लिए आते है। यह जगह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग डिस्ट्रिक्ट में है जो कि लिद्दर नदी के किनारे है। पहलगाम अपने केसर के खेतो के लिए काफी प्रसिद्ध है यहाँ केसर की खेती सबसे अधिक होती है। अमरनाथ की प्रचलित तीर्थ यात्रा पहलगाम से ही शुरू होती है यहां कि Betaab Valley और Aru Valley घूमने जरूर जाए।
इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी
गुरेज वैली जम्मू कश्मीर Gurez Velly Jammu Kashmir

गुरेज भी जम्मू कश्मीर में बहुत ही मशहूर टूरिस्ट प्लेस मानी जाती है। यहां भी बहुत से खूबसूरत बड़े बड़े घास के मैदान है। यहां पर काफी पुराने कश्मीरी ट्राइब्स रहते हैं जिन्हें दार ट्राइब्स के नाम से भी जाना जाता है। और यहां शीना नाम की भाषा बोली जाती है |
इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर
बेरीनाग जम्मू कश्मीर Berinaag Jammu Kashmir

बेरीनाग जम्मू कश्मीर के अनंतनाग डिस्ट्रिक्ट का एक कस्बा है। यहां की खूबसूरती यहां का नीले पानी का तलाब है इसके इर्द गिर्द पत्थर से बहुत ही खूबसूरती से दीवारें बनाई गई है और यहां गर्मियों में बहुत से लोग डुबकी लगाते हैं।
श्रीनगर जम्मू कश्मीर Shrinagar Jammu Kashmir

श्रीनगर जम्मू कश्मीर की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है। श्रीनगर समुद्र तल से 1730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जहां बहुत से खूबसूरत बगीचे हैं जो कि मुगलों द्वारा बनाए गए है। यहां की डल झील का नजारा बहुत ही सुन्दर लगता है। कश्मीर के दिल में बसा श्रीनगर दरिया झेलम के दोनों किनारों पर फैला हुआ है. नगीन और डल जैसी विश्व प्रसिद्ध झीलें श्रीनगर की जान कही जा सकती हैं, जहां शिकारे चलाये जाते है। यहां का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। श्रीनगर famous honeymoon destination में से एक है।
इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़
वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर Veshno Devi Mandir Jammu Kashmir

वैष्णो देवी पूरे भारत का सबसे धार्मिक तीर्थ स्थल है यह मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर है। इस मंदिर तक पहुँचने के लिए लगभग 14 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है जो कि पहाड़ियों से होता हुआ इस मंदिर तक पहुंचता है। यह जगह जम्मू के कटरा में है जहां हर साल 81 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु आते हैं।
पटनीटॉप जम्मू कश्मीर Patnitop Jammu Kashmir

पटनीटॉप जम्मू कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां लगभग पूरा साल बर्फ रहती है। यहा सर्दियों में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है और स्नोफॉल को पसंद करने वाले लोग अक्सर सर्दियों में यहां आते हैं। यहां पर सर्दियों में स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग भी की जा सकती है।
सुरिनसर एंड मानेसर झील जम्मू कश्मीर Surinsar & Manesar Jammu Kashmir
दोस्तो यह बहुत बड़ी बड़ी दो झीलें है जिसके आसपास बहुत बड़े बड़े घास के मैदान है। यहां पर ज्यादातर लोग पिकनिक मनाने आते हैं। यहां पर आप बोटिंग भी कर सकते हो। कहा जाता है कि इन झीलों का निर्माण अर्जुन के तीर मारने के बाद हुआ था। इन दोनों झीलों के बीच सुरिनसर-मानसर जम्मू कश्मीर का वन्य जीव अभ्यारण्य है। तथा इन दोनों झीलों का हिंदू आस्था में धार्मिक महत्व भी है, साथ ही इस झील के मध्य में एक द्वीप भी है |
तो दोस्तो ये थी जम्मू कश्मीर की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज। जिसमे मेने Traveljat के जरिए आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई । So अगर आप हमारे इस ब्लॉग से संतुष्ट है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाइए ।
अगर आपको कोई डाउट है या फिर कोई सवाल है तो अब मेरे टेलीग्राम चैनल पर जा करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं आपको डेफिनेटली वहां पर जवाब मिलेगा । Andआप Email के द्वारा हम से Contact कर सकते हैं। Otherwise आप हमे Facebook Page पर follow करके वहाँ से भी आप हम से Contact कर सकते हैं।
Email [email protected]
Facebook Page – CLICK HERE
Telegram Channel – CLICK HERE
और पढ़ें-
Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi
Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||
Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी
10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर
8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़