हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे जयपुर में घूमने लायक 10 पर्यटक स्थल के बारे में लेकिन इससे पहले जानेंगे जयपुर के बारे में । तो चलिए शुरू करते है
जयपुर में , भारत के पुराने शहरों में से एक है इसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। जयपुर राजस्थान की राजधानी है । इस खूबसूरत शहर को अम्बेर के राजा महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बंगाल के एक वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य की मदद से बनाया गया था। वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाया जाने वाला यह भारत का पहला शहर है ।
जयपुर आएं और अद्भुत और विविध दर्शनीय स्थलों का आनंद लें।राजस्थान में बहुत कुछ अनूठा देखने को मिलता है। तो चलिए जानते है जयपुर के घूमने लायक टॉप टूरिस्ट पैलेस के बारे में =>
बिरला मंदिर Birla Mandir जयपुर
बिरला मंदिर की रचना सन 1988 में हुई थी And इस मंदिर के निर्माण हेतु महाराजा ने बिरला फैमिली को ₹1 के टोकन पर जमीन दी थी। इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण टेंपल भी कहा जाता है और यह मंदिर पूरा का पूरा सफेद मार्बल से बना हुआ है। यह मंदिर मोती डूंगरी फोर्ट जयपुर के जस्ट नीचे पहाड़ी पर बना हुआ है ।
जल महल Jal Mahal

अरावली पहाड़ियों के गर्भ में स्थित जल महल मानसागर झील जयपुर के मध्य में स्थित है। झील के बीचोबीच होने के कारण इसको Eye Ball भी कहा जाता है । And इस महल की रचना सवाई जयसिंह ने करवाई थी। जल महल का इस्तेमाल राजा अपनी रानी के साथ खास वक्त बिताने के लिए करता था इसीलिए इस महल को रोमांटिक महल भी कहा जाता है ।
5 मंजिला इस महल की 4 मंजिले तो हमेशा पानी में ही डूबी रहती है ऊपर केवल एक ही मंजिल नजर आती है। चांदनी रात को यह महल देखने लायक होता है हर साल मकर सक्रांति के दिन इस जगह पर इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल होता है । इस महल के अंदर जाने को सख्त मना है लेकिन जो विदेशी यात्री इसके लिए डोनेशन देते हैं उनको अंदर जाने की परमिशन मिलती है ।
अलबर्ट हॉल म्यूजियम Albart Hall Muesium जयपुर

जयपुर में स्थित इस म्यूजियम की रचना सन् 1887 में हुई थी । यह म्यूजियम अपनी पुरानी चीजों के संग्रह के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है । पर इन सब में सबसे प्रसिद्ध है इस म्यूजियम में रखी गई 23 साल पुरानी इजिप्ट की मम्मी । यह मम्मी तू तू नामक महिला की है जिसे सन 1887 में कायरों म्यूजियम से डोनेट किया गया था । इस ममी को इस म्यूजियम में लाए हुए 130 साल से भी ज्यादा टाइम हो चुका है।
नाहरगढ़ किला जयपुर

नाहरगढ़ का किला जयपुर की सिक्योरिटी पर्पस के लिए बने हुवे इस किले का निर्माण राजा जयसिंह दूसरे ने करवाया था । यह किला कभी आमेर का कैपिटल भी हुआ करता था । इस किले पर कभी भी कोई हमला नहीं हुआ । इस किले में देखने लायक वैक्स म्यूजियम जिसमें ऑफ महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसी कई हस्तियों के स्टैचू देख सकते हैं । इसके अलावा इस किले में मौजूद शीश महल, दीवाने आम, मध्य इंद्र पैलेस आप देख सकते हैं । इस किले का पहले सुदर्शन गढ़ नाम था लेकिन नाहर सिंह भोमिया ने इस किले के लिए जगह दिलवाई थी इसलिए उनके नाम से इस किले का नाम नाहरगढ़ रख दिया गया ।
जयगढ़ किला Jaygarh Fort जयपुर

जयगढ़ किला जयपुर के चील कटीला पहाड़ी के ऊपर स्थित है जिसका निर्माण सन् 1726 में सवाई जयसिंह दूसरे ने करवाया था । इस किले की खास बात यह है कि यहां पर दुनिया की सबसे बड़ी पहियों वाली तोप मौजूद है । इस किले का निर्माण संरक्षषण के तौर पर करवाया गया था ।
चांद बावड़ी Chand Bawdi

चांद बावड़ी दुनिया की सबसे गहरी बावरी है जो की आभानेरी गांव में स्थित है । जिसका निर्माण राजा मिहिर भोज ने करवाया था, जिन्हें चांद के नाम से भी जाना जाता था । 13 मंजिला यह बावड़ी 100 फुट से भी ज्यादा अधिक गहरी है जिसमें 3500 सीढियां मौजूद है । चांद बावड़ी में एक सुरंग भी मौजूद है जिसकी कुल लंबाई 17 किलोमीटर है, और वह आगे जाकर भंतरियास गांव जयपुर में निकलती है। चांद बावड़ी की सबसे निचली मंजिल पर महिषासुरमर्दिनि और गणेश जी की मूर्तियां भी है ।
आमेर किला Amer Fort

आमेर किले को अमर किले के नाम से भी जाना जाता है। 4 वर्ग किलोमीटर में फैले इस किले का निर्माण आमेर शहर की मीणाओं ने करवाया था, और यह किला यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। यहां पर शीश महल है जिसमें सूर्य की पहली किरण गिरने के साथ ही पूरा हॉल प्रकाशित हो उठता है। इस किले का नामकरण अंबा माता के नाम पर से हुआ था जो मीणाओं की देवी थी। यहा एक चमत्कारिक फूल भी है, जो पूरा मार्बल से बना हुआ है। इसकी कलाकृति देखकर हर कोई इसपर मोह हो जाता है ।
जय गढ़ और आमेर किले (जयपुर) के बीच में 2 किलोमीटर लंबी सुरंग भी है।
सिटी पैलेस City Palace जयपुर

सिटी पैलेस को राजा सवाई जयसिंह दूसरे ने बनवाया था। सिटी पैलेस जयपुर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सिटी पैलेस को सात अलग-अलग विभागों में विभाजित किया गया है, इसमें पहला है
बग्गी खाना बग्गी खाना में अलग-अलग प्रकार की कई बग्गी रखी गई है, इसमें सबसे खास विक्टोरिया बग्गी है जो प्रिंस ऑफ वेल्स ने महाराजा को तोहफे के तौर पर दी थी।उसके अलावा सपा निवास, सर्वतो भद्र चौक, प्रीतम निवास चौक, मुबारक महल, सिले खाना और 36 कारखाना जैसे विभाग शामिल है। इसके अलावा सिटी पैलेस जयपुर में आप सिटी पैलेस म्यूजियम को भी देख सकते हैं ।
जंतर-मंतर Jantar Mantar

यह 19 यंत्र वाली स्टोन ऑब्जर्वेटरी है।
यह ऑब्जर्वेटरी यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। और सबसे मजेदार बात यह है कि यह आज भी वर्किंग कंडीशन में है।
इसके कुछ खास यंत्रों में पहला है विराट सम्राट यंत्र यह दुनिया की सबसे बड़ी सनक्लॉक है, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है। इस यंत्र की मदद से आप हर 2 सेकेंड पर सूर्य की मूविंग पोजीशन का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा जय प्रकाश यंत्र जो आपको को एल्टीट्यूड की जानकारी देता है। चक्कर यंत्र जिससे आप टाइम का पता लगा सकते हैं, इसके अलावा कई ऐसे यंत्र है जिनसे आप अलग-अलग एस्टॉनोमिकल इंफॉर्मेशन यानी कि खगोलीय माहिती प्राप्त कर सकते हैं। यह जयपुर की प्रसिद्ध जगहों में से एक हैं।
हवा महल Hawa Mahal

हवा महल जयपुर के दिल में बसा हुआ है यह जयपुर की शान और सम्मान का प्रतीक है। जिसकी रचना महाराजा सवाई प्रताप सिंह जी ने करवाई थी।इसको बनाने का उद्देश्य था की महल की शाही महिलाएं बाहर हो रहे उत्सव को देख सकें। यह उनके लिए नकाब का काम करता था। यह महल पूरी तरह से लाल और गुलाबी पत्थरों से बना हुआ है। यह महल पांच मंजिला इमारतो से बना हु़वा है जिसमें 953 खिड़किया है, जिन्हें जरूखे भी कहा जाता है। इस महल की खास बात यह है कि बिना किसी आधार के बना हुआ यह दुनिया का सबसे ऊंचा महल है। इस महल के सामने कोई दरवाजा नहीं है अगर आपको अंदर जाना है, तो आपको पीछे से ही जाना पड़ेगा ।
तो दोस्तो हमने जाना जयपुर की प्रसिद्ध जगहों के बारे में । अगर आपको Traveljat का यह ब्लॉग अच्छा लगा तो कृपया हमारे इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इस जानकारी को और लोगो तक साझा करे ।
अगर आपको जयपुर की कोई और जानकारी चाहिए या फिर कोई सवाल है तो अब मेरे टेलीग्राम चैनल पर जा करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं आपको डेफिनेटली वहां पर जवाब मिलेगा ।
आप हमे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है
फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करे।
Facebook Page – CLICK HERE
Telegram Channel – CLICK HERE
2 thoughts on “10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर”