Happy Rose Day 2024:
Rose Day, 7 February 2024 : रोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन है। गुलाब हमेसा से ही प्यार की निसानी है जो महकते दिलो को करीब लाता है, एक ऐसा पुष्प जिसे देखकर ही दिल प्रसन्न हो जाता है प्रेमी जोड़ों के लिए ये 7 दिन बहुत खास होते हैं। ऐसे में आप भी इस खास दिन पर अपने करीबी, प्रेमी या आप जिससे भी प्यार करते हैं।
रोज डे कब मनाया जाता हैं?
प्यार से भरे इस हफ्ते की शुरुवात हर साल 7 फरवरी रोज डे से होता है। ऐसा माना जाता है कि यह दिन प्यार करने वालों को अपने प्यार को जताने की सुरुवात करने मे मदद करता है।
कुछ प्यारे रंग का राज़ और उनका महत्व (Rose Day code and meaning)
Yellow Rose (पीला रंग का गुलाब):
यह अतिसुन्दर रंग है जो कि friendship का symbol है। इसे cheerful symbol भी कहते है। दिल से जुड़े दोस्त एक दुसरे को yellow rose देकर अपने होने का अहसास दिलाते है . सच्चे दोस्त ही जिंदगी में सच्चे साथी होते है।
इसे भी पढ़ें :- Chocolate Day 2024 : वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन, चॉकलेट डे, प्यार और मिठास का महत्वपूर्ण दिन
White Rose (सफ़ेद गुलाब):
सफ़ेद गुलाब peace का symbol है। प्यार में लड़ना तो जायज़ है और जरुरी भी कहते है झगड़ने से ही प्यार बढ़ता है और sorry बोलने से और गहरा हो जाता है। सफ़ेद गुलाब sorry का symbol है। lovers and friends एक दुसरे को सफ़ेद गुलाब देकर सारी गलतियों की माफी मांगते है और प्यार से rose day celebrate करते है।
इसे भी पढ़ें :- Propose Day Quotes in Hindi : प्रपोज डे पर शायरी के माध्यम से अपने पार्टनर को करें प्रपोज
Red Rose (लाल रंग का गुलाब):
महकता हुआ लाल गुलाब प्यार की अनकही जुबां है। 7 फरवरी को रोज डे पर lovers एक दुसरे को लाल गुलाब देते है। best friends भी एक दुसरे को red roses देकर उन्हें अपनी life में precious place देते है red rose देकर अपने प्यार का इज़हार करते है।
रोज डे शायरी(Rose Day shayari in hindi):
पत्नी से ऐसे कहें हैप्पी रोज डे (Rose Day Shayari for wife)
इसे भी पढ़ें :- Happy Valentine’s Day Shayari : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज
दोस्तों से भी कहिए हैप्पी रोज डे (Rose Day Shayari for friend)
Rose Day Shayari For Best Friend :
दोस्ती का रंग गुलाबी है, रोज़ रोज़ तेरे साथ है ये यारी है।गुलाब की तरह है दोस्ती ये हमारी, रोज़ रोज़ तेरे साथ है मेरी कहानी।तेरे बिना ये दोस्ती है अधूरी, रोज़ रोज़ तेरे साथ है मेरी खुशियाँ सारी।गुलाबों की तरह है ये दोस्ती खिली, रोज़ रोज़ तेरे साथ है सुनहरी फिरकी।तेरे साथ हर रोज़ है हंसी और खुशी, रोज़ रोज़ तेरी बातों में है मेरी मित्रता की राहें सफल।गुलाब की तरह है ये दोस्ती खिली, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर पल खास।तेरे बिना ये दोस्ती है बेरंग, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर ख्वाब सच होता है।गुलाब की तरह है ये दोस्ती खिली, रोज़ रोज़ तेरे साथ है सफलता की मिसाल।तेरे साथ हर रोज़ है मिलना सवारी, रोज़ रोज़ तेरी मुस्कान से है मेरी ज़िन्दगी भरी।गुलाब की तरह है ये दोस्ती खिली, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर मुश्किल को आसानी से हल।तेरे बिना ये दोस्ती है बेरंग, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर रास्ता साफ।गुलाब की तरह है ये दोस्ती खिली, रोज़ रोज़ तेरे साथ है सहारा सच्चा।तेरे साथ हर रोज़ है सफलता की कहानी, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर पल दोस्ती की ज़िन्दगी।गुलाब की तरह है ये दोस्ती खिली, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर मोमेंट मस्ती।तेरे बिना ये दोस्ती है बेरंग, रोज़ रोज़ तेरे साथ है हर दर्द का इलाज।
Happy Rose Day Quotes For My Love
“Is Rose Day par, main tumhe sirf ek nahi balki ek gulabon ka bageecha bhej raha hoon, har ek gulab mein pyaar bhara sandesh hai. Happy Rose Day, meri jaan!”
“Jaise gulab ki khushboo hawa mein mehka deti hai, waise hi hamara pyaar har pal hamare jeevan ko mehka deta hai. Happy Rose Day, meri pyaari!”
“Gulabon ki tarah hai teri muskurahat mein khilta hua, Rose Day par tera saath mere liye khaas hai. Happy Rose Day, meri dulaar!”
“Tere bina har din adhoora tha, Rose Day par tere saath hai mera pyaar. Happy Rose Day, meri zindagi ka rang bharne waale.”
“Is gulab ke saath, main tumhe apni gehri mohabbat aur krati hui shukriya deta hoon jo meri zindagi mein ho. Happy Rose Day, meri jaan!”
“Ek gulab se aaya hai ye pyara sa paighaam, Rose Day par tere bina adhoora hai har kaam. Happy Rose Day, meri dil se dua hai.”
“Tere saath guzra har pal, gulabon ki tarah hai mehkaan. Happy Rose Day, meri pyaari dost!”
“Is Rose Day par, main tujhe bataana chahta hoon ki tu meri zindagi ka sabse pyara gulab hai. Happy Rose Day, meri jaan!”
“Jaise gulab ki khushboo chhupi hoti hai, waise hi tera pyaar meri zindagi mein chhupa hua hai. Happy Rose Day, meri dulaar!”
“Is Rose Day par, main tujhe pyaar bhari baatein kehna chahta hoon, aur tujhe ek khubsurat sa gulab bhejta hoon. Happy Rose Day, meri pyaari!”
हैप्पी रोज डे शायरी : Rose Day shayari in hindi
rose day shayari in hindi :
रोज़ रोज़ तेरी मुस्कान से खिल जाए यह जहाँ, गुलाब की तरह बना रहे तेरा ये प्यार कभी ना कम हो।
तेरे होने से हर दिन है रोज़ाना सुहाना, रोज़ रोज़ तेरे साथ होना है मेरी जिंदगी का इरादा।
गुलाब की तरह रंगी है ये रातें सारी, तेरे साथ बिताना है हर पल इस प्यार भरी बातें।
रोज़ रोज़ तेरी बातों में है सोहबत ये खास, गुलाब की तरह है तेरा प्यार, ये रिश्ता है हकीकत या ख्वाब?
तेरे बिना हर रोज़ था थोड़ा अधूरा, गुलाब की तरह है तू मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा।
तेरी मुस्कान से है सवेरा मेरी जिंदगी का, रोज़ रोज़ तेरे साथ होना है मेरे लिए ख्वाब का हकदार।
गुलाब की तरह है ये प्यार हमारा, रोज़ रोज़ तेरे साथ होना है मेरी जिंदगी का सबसे सुंदर सफर।
तेरे इन होंठों से हो बनी हर शाम, रोज़ रोज़ तेरी बातों में हो बसा प्यार हमारा।
गुलाब की तरह है तू मेरे दिल का चेहरा, रोज़ रोज़ तेरे साथ होना है मेरे लिए सपनों की सच्चाई।
तेरे होने से हर रोज़ है सुहानी सुबह, रोज़ रोज़ तेरे साथ होकर है मेरा यही इरादा।
इसे भी पढ़ें-लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी : Lonavala Me Ghumne ki Jagah In Hindi
Email -contact@traveljat.com
Facebook Page – CLICK HERE
Telegram Channel – CLICK HERE
2 thoughts on “Rose Day Shayari In Hindi : शायरी दिल की बात कहने के लिए गुलाब के साथ भेजें रोज डे की ये शायरी”