Amritsar Tourist Places- अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन In Hindi

Spread the love

भारत के पंजाब राज्य में स्थित Amritsar Tourist Places में घूमने की जगह बहुत ही शानदार है जो की दुनिया से हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। Amritsar शहर पाकिस्तान की सीमा से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमृतसर अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों के साथ साथ मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है।

यह शहर सिक्खों का प्रसिद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र है।अमृतसर का Top Tourism Place स्वर्ण मंदिर है जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है। अमृतसर की यात्रा करके आपको भरपूर आनंद की अनुभूति मिलेगी। तो चलिए जानते हैं Amritsar Tourist Places के बारे में।

Table Of Contents hide

Amritsar Tourist Places

अमृतसर में खरीदारी के लिए हॉल बाजार – Amritsar Shopping Place Hall Bazar In Hindi

hall bazar Amritsar Tourist Places
Hall Bazar Amritsar Tourist Place

Hall Bazar अमृतसर का सबसे मुख्य शापिंग केंद्र माना जाता है जो अमृतसर के रामबाग क्रॉसिंग के पास में स्थित है। 

अमृतसर आने वाले पर्यटक इस बाजार से यहां की लोकल फेमस कई चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। इस बाजार के शुरुआत में ही एक मुगलई स्टाइल गेट बना हुआ है जो गांधी गेट के नाम से जाना जाता है। 

इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

पंजाब स्टेट वार हीरोज़ मेमोरियल एंड म्यूजियम अमृतसर (Punjab State War Heroes Memorial And Muesium Amritsar)

Punjab State War Heroes Memorial And Muesium Amritsar Tourist Places
Punjab State War Heroes Memorial And Muesium Amritsar

यह शानदार मेमोरियल और म्यूजियम अमृतसर के श्री गुरु अमरदास नगर में स्थित है, जहां पर 1965 और 1971 के युद्ध से जुड़े कुछ हथियार तस्वीरें और अन्य रोचक सामान को देखा जा सकता है। 

साथ ही साथ भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित लड़ाकू विमान INS VIKRANT  और अन्य टैंक्स को देखा जा सकता है। यहां पर 45 मीटर लंबी और 60 टन वजनी दुनिया की सबसे बड़ी तलवार मौजूद है जो इस म्यूजियम की विशेषता है। 

इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

गोबिंदगढ़ किला अमृतसर (Gobindgarh Fort Amritsar)

Gobindgarh Fort Amritsar Tourist Places
Gobindgarh Fort Amritsar

यह खूबसूरत और एतिहासिक किला अमृतसर के विजय चौक के पास में शहर के बीचो बीच स्थित है जो पहले भगिएन किला के नाम से जाना जाता था। लेकिन वर्तमान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के नाम से गोविंदगढ़ किले के रूप में जाना जाता है। 

जिस समय अमृतसर में जलियांवाला बाग कांड हुवा जनरल डायर ने इसी किले से जाकर 13 अप्रैल 1919 को खूनी खेल खेला था। ऐसा माना जाता है की इस किले के खूनी दरवाजे के पास एक भूमिगत सुरंग है, जो की पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है।

यहां पर आजादी के समय इस्तेमाल की गई तोपों को भी देखा जा सकता है। यह जगह एक बहुत ही रोचक बात से जुड़ी हुई है और वह यह है कि अंग्रेजों के द्वारा छीने जाने से पहले विश्व का सबसे नायाब और सबसे बेशकीमती या कोहिनूर हीरा यहां पर ही रखा जाता था। 

इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

खैरुद्दीन मस्जिद अमृतसर (Kher-Ud-Din Masjid Amritsar) 

Kher-Ud-Din Masjid Amritsar Tourist Places
Kher-Ud-Din Masjid Amritsar

यह ऐतिहासिक मस्जिद अमृतसर के Hall Bazar में गांधी गेट के पास में स्थित है जिसका निर्माण 19वीं शताब्दी में मोहम्मद खैरुद्दीन द्वारा करवाया गया था। 

यह मस्जिद अमृतसर के मुसलमानों का सबसे प्रमुख धार्मिक केन्द्र है जो अपनी बेमिशाल वास्तुशिल्प बनावट के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस मस्जिद में काफी विशाल प्रांगण मौजूद है, जहां पर सैकड़ों मुसलमान एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम अमृतसर (Maharaja Ranjit Singh Muesium Amritsar)

यह शानदार म्यूजियम अमृतसर के खूबसूरत राम बाग में स्थित है, जहां पर पहले के समय में राजा गर्मियों का वक्त बिताया करते थे। लेकिन वर्तमान में इस ऐतिहासिक स्थल को एक म्यूजियम में परिवर्तित कर दिया है। 

पर्यटक यहां पर कई ऐतिहासिक चित्रों, सिक्कों और युद्ध के शस्त्रों को देख सकते हैं। साथ ही साथ यहां के अन्य आकर्षणों में कोहिनूर हीरे के प्रतिरूप को भी देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़

दुर्गियाना मंदिर अमृतसर (Durgiyana Mandir Amritsar)

Durgiyana Mandir Amritsar Tourist Places
Durgiyana Mandir Amritsar

अमृतसर की यह प्रसिद्ध जगह स्वर्ण मंदिर से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो हिंदू देवी मां दुर्गा को समर्पित है। दुर्गियाना मंदिर बाहर से देखने पर बिल्कुल Golden Temple जैसा प्रतीत होता है ।

यह अमृतसर की सबसे प्रमुख हिंदू धार्मिक जगहों में से एक गिनी जाती है जो दुर्गा तिलक और लक्ष्मी नारा मंडी के नाम से भी जानी जाती है। इस मंदिर का निर्माण साल 1908 में हरसई मल कपूर ने करवाया था। 

यहां पर मां दुर्गा के साथ साथ माता सीता, भगवान हनुमान, भगवान विष्णु जैसे अन्य देवी देवताओं की पूजा की जाती है।

पार्टीशन म्यूजियम अमृतसर (Partishiyan Muesium Amritsar)

Partishiyan Muesium Amritsar Tourist Places
Partishiyan Muesium Amritsar

अमृतसर का यह ऐतिहासिक म्यूजियम भारत पाकिस्तान के विभाजन के समय को बखूबी बयां करता है। 

यहां पर विभाजन के समय की कुछ तस्वीरें और आर्टिकल्स रखे हुए हैं, जिसे देख कर यहां पर आने वाले पर्यटक उस समय को और भी करीब से जान सकते हैं। 

यह जगह अमृतसर के हेरिटेज शेड का भी एक हिस्सा है। यह शानदार म्यूजियम अमृतसर के Town Hall इलाके में स्थित है। 

अमृतसर में देखने लायक जगह वाघा बॉर्डर – Amritsar Me Dekhne Layak Jagah Wagah Border In Hindi

Vagha Border Amritsar Tourist Places
Vagha Border Amritsar

वाघा बॉर्डर भारत के अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर के बीच में स्थित एक सैनिक चौकी है, जो अमृतसर से तकरीबन 27 और लाहौर से तकरीबन 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह वन ऑफ द मोस्ट Amritsar Tourist Places है ।

साथ ही साथ यहां पर पाकिस्तान की एकमात्र सड़क सीमा रेखा है। इस सीमा चौकी के प्रवेश द्वार को स्वर्ण जयंती गेट कहते हैं । यहां पर शाम के वक्त होने वाली बीटिंग रिट्रीट (परेड) और रंगारंग समारोह को देखने दूर दूर से पर्यटक आते हैं। 

अमृतसर में घूमने वाली जगह जलियांवाला बाग – Amritsar Mein Ghumne Wali Jagah Jallianwala Bagh In Hindi

Jaliyawala Bag अमृतसर
Jaliyawala Bag Amritsar

क्रांतिकारीयो और वीरों का यह तीर्थ स्थल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर(Golden Tample) से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जलियांवाला बाग हिन्दुस्तान के इतिहास की वो दर्दनाक घटना है जिसे चाहकर भी कोई हिंदुस्तानी कभी भी नहीं भुला सकता। 

उस समय भी दो राष्ट्रीय नेता डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन की गिरफ्तारी हो चुकी थी और वो 13 अप्रैल 1919 का दिन था। जब सैकड़ों लोग एक ही जगह पर इस गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए जमा हो चुके थे। 

इस बात की जानकारी अंग्रेज अफसर जनरल डायर को मिल चुकी थी। इसके तुरंत बाद जनरल डायर अपने 150 सैनिकों के साथ वहां पर पहुंच चुका था और बिना कोई चेतावनी दिए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा गोलियों से बचने के लिए कई लोग वहां मौजूद एक कुएं में कूद गए थे। 

जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। आज भी यहां की दीवारों पर उन गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं। वर्तमान में यह स्थान एक स्मारक में परिवर्तित हो चुका है।

स्वर्ण मंदिर अमृतसर (Golden Temple Amritsar Tourist Places) 

Golden Temple Amritsar Tourist Places
Golden Temple Amritsar

स्वर्ण मंदिर यानी की Golden Temple Amritsar को कौन नहीं जानता यह अमृतसर का ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक गिना जाता है,जहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। 

सबसे पहले इस प्रसिद्ध गुरुद्वारे का निर्माण 16 शताब्दी में पाँचवें सिख गुरु अर्जुन देव जी ने करवाया था। लेकिन बाद में 19वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह जी ने इस गुरुद्वारे की ऊपरी छत को 400 किलो सोने से चढ़ा दिया था और तब से यह स्वर्ण मंदिर(Golden Tample) के नाम से जाना जाता है। 

संगमरमर से बनी अमृतसर की यह प्रसिद्ध जगह हरमंदिर साहिब के नाम से भी जानी जाती है। यह गुरुद्वारा अमृत सरोवर नामक एक पवित्र तालाब से घिरा हुआ है जिसका निर्माण स्वयं गुरु राम दास जी ने किया था। और इसी तालाब के नाम से इस शहर का नाम अमृतसर रखा गया था। 

स्वर्ण मंदिर विश्व में मौजूद सिखों की सबसे पवित्र जगह मानी जाती है। स्वर्ण मंदिर(Golden Tample) में रोजाना लगभग 1 लाख लोग लंगर खाते हैं। और यह पर आपको सिर को पगड़ी या किसी कपड़े से ढककर जाना होगा क्योंकि सर ढके बिना परिसर में प्रवेश नहीं किया जा सकता। 

अमृतसर का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Amritsar In Hindi

Local Famous Food Amritsar In Hindi
Local Famous Food Amritsar In Hindi

अमृतसर अपने शानदार पर्यटन स्थलों के साथ साथ अपने स्थानीय प्रसिद्ध भोजन और व्यंजनों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। अमृतसर के प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन इस प्रकार है:- 

  • खीर
  • चना मसाला
  • दाल रोटी
  • सब्जी
  • इमली की चटनी
  • कीमा कुल्चा
  • पालक पनीर
  • लच्छा पराठा
  • तंदूरी चिकन
  • मटन टिक्का
  • लस्सी
  • गुरुद्वारे का लंगर

तो यह व्यंजन अमृतसर के प्रसिद्ध भोजन है जिनके स्वाद का आनंद आप अमृतसर यात्रा पर जाए तो जरूर उठाए।

अमृतसर के प्रमुख शॉपिंग बाजार – Best Shopping Market Amritsar Tourist Places

Best Shopping Market Amritsar In Hindi
Best Shopping Market Amritsar In Hindi

अगर भी अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान खरीददारी करना चाहते हैं तो आप इन जगहों पर जा सकते है:-

  • हॉल बाजार
  • लाहौरी गेट बाजार
  • कटरा जयमाल सिंह बाजार
  • शास्त्री बाजार 

यह सभी अमृतसर के प्रमुख बाजार है जहां से आप जूते,कपड़े इत्यादि सामान खरीद सकते हैं।

अमृतसर घूमने का सही समय – Best Visiting Time Amritsar In Hindi

अमृतसर घूमने का सबसे सही समय सर्दियों का मौसम माना जाता है यानी की अक्टूबर से लेकर फरवरी माह तक क्योंकि इसी समय अमृतसर में काफी पर्यटक घूमने आते हैं। गर्मीयो के मौसम में यहां पर बहुत गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से इस समय अमृतसर की यात्रा करने से बचना चाहिए।

अमृतसर में घूमने की अन्य सभी जगह – Amritsar Tourist Places

  • अमृतसर का लोकप्रिय पर्यटन स्थल स्वर्ण मंदिर – Golden Temple, Amritsar Tourist
  • अमृतसर में घूमने की खूबसूरत जगह जलियांवाला बाग – Jallianwala Bagh, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघा बॉर्डर – Amritsar Tourist
  • अमृतसर में घूमने की जगह महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय – Maharaja Ranjit Singh Museum, Amritsar Tourist
  • अमृतसर में घूमने वाली जगह गुरु के महल – Guru Ke Mahal, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के दर्शनीय स्थल राम तीर्थ मंदिर – Ram Tirth Temple, Amritsar Tourist
  • अमृतसर में देखने लायक जगह हरिका वेटलैंड अभ्यारण – Harika Wetland Sanctuary, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के प्रमुख मंदिर दुर्गयाना मंदिर – Durgyana Temple, Amritsar
  • अमृतसर में घूमने की अच्छी जगह साड्डा पिंड – Sadda Pind, Amritsar Tourist

  • अमृतसर में घूमने की जगह पार्टिशन म्यूजियम – Partishan Museum, Amritsar Tourist Place
  • अमृतसर की ऐतिहासिक जगह गोविंदगढ़ किला – Govindgarh Fort, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के प्रमुख धार्मिक स्थल इस्कॉन मंदिर – Isckon Temple, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के प्रमुख वॉटर पार्क फनसिटी वॉटर पार्क – Funcity Watarpark, Amritsar Tourist
  • अमृतसर में घूमने की जगह फनलैंड कंपनी बाग – Funlend Company Bag, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन तरन तारन साहिब गुरुद्वारा – Tarn Taran Sahib Gurudwara, Amritsar
  • अमृतसर में घूमने लायक जगह लाल माता मंदिर – Lal Devi Mata Temple, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट अकाल तख्त – Akal Takht, Amritsar Tourist
  • अमृतसर के पर्यटन स्थल ब्लिस एक्वा वर्ल्ड – Bliss Aqua World, Amritsar In Hindi
  • अमृतसर में घूमने की जगह विवेक साहिब गुरुद्वारा – Vivek Sahib Gurudwara, Amritsar In Hindi
  • अमृतसर का प्रमुख गुरुद्वारा छेहरटा साहिब – Chheharta Sahib Gurudwara, Amritsar In Hindi

अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar Tourist Places

अमृतसर भारत के विभिन्न इलाकों से रेलमार्ग,वायुमार्ग और सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से अमृतसर की यात्रा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar Tourist Places By Road In Hindi

How To Reach Amritsar Tourist Places By Road In Hindi
How To Reach Amritsar By Road In Hindi

अमृतसर हर तरफ से सड़क मार्ग से जुड़ा है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा अपनी अमृतसर यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा जयपुर, चंडीगढ़, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और देश के लगभग बड़े शहरों से अमृतसर के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

ट्रेन से अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar Tourist Places By Train In Hindi

How To Reach Amritsar Tourist Places By Train In Hindi
How To Reach Amritsar By Train In Hindi

अमृतसर का अपना रेलवे स्टेशन है जो की जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चंडीगढ़ और आगरा जैसे भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन के द्वारा अमृतसर पहुंच सकते।

हवाई जहाज से अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar Tourist Places By Flight In Hindi

How To Reach Amritsar Tourist Places By Flight In Hindi
How To Reach Amritsar By Flight In Hindi

अमृतसर का अपना प्रमुख हवाई अड्डा श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो की अमृतसर शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के सभी प्रमुख शहरों जुड़ा हुआ है जिससे आप आसानी से हवाई जहाज द्वारा अमृतसर पहुंच सकते हैं। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी और रिक्शा की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

भारत के मुख्य शहरों से अमृतसर की दूरी

शहर का नामअमृतसर की दूरी (KM में)
दिल्ली479.9
जयपुर647.9
जोधपुर803.1
कोलकाता2,008.2
मुंबई1,791.9
बैंगलोर2,624.3
अहमदाबाद634.5
हैदराबाद2,033.2
चेन्नई2,657.4

Best Visiting Places In Amritsar In Hindi

Amritsar Map

FAQ

स्वर्णमंदिर अमृतसर रेलवेस्टेशन से कितना दूर है?

How far is the Golden Temple from Amritsar railway station?

स्वर्ण मंदिर अमृतसर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से कार या टैक्सी द्वारा मात्र 8 मिनट में पहुंचा जा सकता है।

The Golden Temple is at a distance of about 2 kilometers from the Amritsar Railway Station. From here it can be reached by car or taxi in just 8 minutes.

स्वर्णमंदिर की नींव किसने रखी थी?

Who laid the foundation of the Golden Temple?

इस मंदिर की नींव 1588 में सिक्खों के चौथे गुरु रामदास जी ने रखी थी।

The foundation of this temple was laid in 1588 by Ramdas ji, the fourth Guru of the Sikhs.

लंगर क्या होता है?

What is Langar?

लंगर जिसे पंगत भी कहा जाता है, इसमें भारत के विभिन्न मंदिरों में लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है। लंगर की शुरुआत सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक ने किया था। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर आयोजित करके प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को भोजन कराया जाता है।

Langar, also known as Pangat, in which people are provided free food in various temples of India. Langar was started by the first Guru of the Sikhs, Guru Nanak. Thousands of people are fed food every day by organizing langar at the Golden Temple in Amritsar.

स्वर्ण मंदिर का पानी कहां से आता है?

Where does the Golden Temple water come from?

अमृतसर का स्वर्ण मंदिर पानी के एक कुंड के चारों ओर से घिरा हुआ है। इस कुंड के पानी की आपूर्ति रावी नदी के ऊपरी बाहरी दोआब नहर से होती है।

The Golden Temple of Amritsar is surrounded by a pool of water. The water of this pool is supplied by the upper outer Doab canal of the Ravi river.

हरमिंदर साहब मंदिर को स्वर्णमंदिर क्यों कहा जाता है?

Why is the Harminder Sahib temple called the Golden Temple?

हरमिंदर साहब मंदिर स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रख्यात है क्योंकि यह मंदिर पूरी तरीके से स्वर्ण से बनाया गया है।

Harminder Saheb Temple is popularly known as Golden Temple because this temple is completely built out of gold.

अमृतसर नाम कैसे पड़ा?

How did Amritsar get its name?

अमृतसर शहर की नींव गुरु राम दास जी ने रखी थी। इस शहर का नाम वास्तव में उस सरोवर के नाम पर रखा गया, जिसका निर्माण स्वयं गुरु रामदास जी ने अपने हाथों से किया था और इसी सरोवर के बीचों बीच अमृतसर का गुरुद्वारा स्थित है।

The foundation of Amritsar city was laid by Guru Ram Das ji. The city was actually named after the lake, which was built by Guru Ramdas himself with his own hands, and the Gurdwara of Amritsar is situated in the middle of this lake.

स्वर्णमंदिर को बनाने में कितना सोना इस्तेमाल किया गया?

How much gold was used to build the Golden Temple?

स्वर्ण मंदिर के ऊपरी छत को 750 किलो शुद्ध सोने से मढ़वाया गया है, जिसमें महाराजा रंजित सिंह ने योगदान दिया था।

The upper ceiling of the Golden Temple is plated with 750 kg of pure gold, which was contributed by Maharaja Ranjit Singh.

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने अमृतसर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। अगर आप अमृतसर में घूमने जाए तो इन जगहों पर जरूर घूमने जाये, जिससे आप अपनी यात्रा का अच्छे से आनंद उठा सके । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और उन्हें भी अमृतसर जेसी खूबसूरत जगह से आनंदित करवाए ।

Follow Me- https://m.facebook.com/102442929013736/


Spread the love