दोस्तों क्या आप भी किसी ऐसे ही स्थान पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं जहां पर मस्ती भरा माहौल हो सुंदर और Adventure Sports हो तो आपके लिए Tourist Places in Goa in Hindi बेस्ट जगह रहेगी ।

जी हां गोवा को जाना जाता है यहां के शांत समुद्री तटों के लिए, स्वादिष्ट समुद्री भोजन के लिए और पुर्तगाली वास्तुकला के लिए।
गोवा भारत का एक ऐसा शहर है जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं और इसीलिए गोवा को पर्यटकों का शहर (Places Of Tourist) भी कहा जाता है।
गोवा में आपको पुर्तगाली सभ्यता से जुड़ी हुई कई इमारतें और स्थान आज भी देखने को मिल जाएंगे क्योंकि यहां पर कई सालों तक पुर्तगाली शासन रहा था। इसलिए यहां के कल्चर में आज भी पुर्तगाली कल्चर देखा जा सकता है।
तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कंप्लीट डिटेल कि आप गोवा कैसे जाएं कब जाएं और कौन-कौन से स्थान है यहां पर घूमने के तो अगर आप भी गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है ।
Tourist Places in Goa in Hindi
गोवा पहुंचा कैसे जाए ?
आप गोवा ट्रेन, बस और हवाई जहाज से जा सकते हैं। यहां पर By Air से पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले आना होगा डाबोलिम हवाई अड्डे पर और यह हवाई अड्डा पणजी से लगभग 26 किलोमीटर दूर है ।
इसके अलावा ट्रेन से आप मडगांव रेलवे स्टेशन और रिकामा रेलवे स्टेशन तक आ सकते हैं। और अगर आप गोवा के आसपास ही रहते हैं तो आप यहां पर बस से भी बड़ी आसानी से आ सकते हैं ।
गोवा पहुंचा कब जाए ?
गोवा में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं अक्टूबर से मार्च के बीच में । इस समय गोवा के सभी होटल फुल हो जाते है और यहां New Year पर सबसे ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है। यहां पर ठहरने के लिए कई सारे होटल्स हैं और समुद्र किनारे छोटे-छोटे होम्स भी बने हुए हैं, आप चाहे तो यहां पर भी ठहर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप गोवा में घूमना चाहते हैं तो यहां पर बड़ी आसानी से रेंट पर बाइक और कार भी मिल जाती है ।
लोग यह सोचते हैं कि गोवा में घूमने के लिए केवल Beaches हैं लेकिन ऐसा नहीं है गोवा में बीच के अलावा भी कई सारे ऐसे स्थान हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगै ।
वैसे तो गोवा दो भागों में बटा हुआ है साउथ गोवा और नॉर्थ गोवा और कुछ टूरिस्ट प्लेस यहां पर साउथ गोवा में है और कुछ नॉर्थ गोवा में । तो आइए जानते है Goa Top 10 Tourist Places के बारे में ।
गोवा बीच Goa Beach ?
वैसे तो गोवा में अधिकतर पर्यटक यहां के Beaches पर घूमने के लिए ही आते हैं। इसके अलावा इन बीचो पर कई सारे Tea Stalls, Resorts और Hotels भी बने हुए हैं जहां पर आप समुद्र किनारे खाने पीने का मजा ले सकते हैं।
लेकिन गोवा के जो कुछ खास बीचेस हैं वह है अगोडा बीच (साउथ गोवा),अंजुना बीच (नॉर्थ गोवा), अरमबोल (नॉर्थ गोवा), बाघा बीच, कलंकगुते और कोल्वा बीच ।
Tourist Places in Goa in Hindi
मडगांव Madgaav

Madgaav गोवा की दूसरी सबसे बड़ी सिटी है और साथ ही साथ गोवा की सबसे Old City भी है। पुर्तगालियों के समय में किस शहर का नाम मडगांव हुआ करता था। और यहां पर घूमने के प्रमुख स्थान हैं कैनोपी गोवा, एकुएम की गुफा, वेलसो बीच, कोनिवल स्टाइल विला,टाउन स्क्वायर और मोंटे हिल यहां के प्रमुख स्थान है ।
इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi
फोर्ट अगोड़ा Fort Agoda Tourist Places in Goa in Hindi

फोर्ट अगोड़ा नॉर्थ गोवा के Tourist Places in Goa in Hindi में से एक है यहां पर कई सारे किले हैं लेकिन इनमें जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध किला है वह है फोर्ट अगोड़ा।
इसका निर्माण पुर्तगालियों ने मराठा और डच सेना से बचने के लिए किया था । इस किले के ऊपर से अगर आप समुद्र देखते हैं तो यहां का नजारा काफी सुंदर होता है।
इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour
पणजी Panjim Tourist Places in Goa in Hindi

गोवा की राजधानी है पणजी जो कि मंडोवी नदी के किनारे पर स्थित है। और इस शहर को भी पुर्तगालियों ने ही बसाया था इसीलिए यहां पर पुर्तगाली सभ्यता का असर आज भी देखा जा सकता है। यहां घूमने के जो Top Tourist Places in Goa in Hindi है वह हैं:- डॉक्टर सलीम अली पक्षी अभयारण्य, रिस मागोस फोर्ट और फोर्ट अगोड़ा ये यहां के प्रमुख स्थान है।
इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी
वास्कोडिगामा Vascodigama

यह शहर 1543 में पुर्तगालियों द्वारा बसाया गया था और इसीलिए इस शहर का नाम प्रसिद्ध पुर्तगाली वास्कोडिगामा के नाम से वास्कोडिगामा के नाम पर पड़ गया । भारत की खोज का श्रेय भी वास्कोडिगामा को जाता है तो अगर आप गोवा आए तो आप वास्कोडिगामा में भी जरूर जाएं।
इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर
पलोलम बिच Palolam Beach

यह बीच दोनों ओर से पथरीली पहाड़ियों से घिरा हुआ दक्षिणी गोवा का एक खूबसूरत बीच है। यहां के Restaurants में आप गोवा के खास फूड और सीफूड्स का मजा ले सकते हैं।
दूधासागर फॉल्स Dudhasagar Waterfall

गोवा में बरसात के समय में ज्यादातर लोग बीचों पर जाना कम ही पसंद करते हैं। लेकिन Monsoon के समय में गोवा के जंगलों में एक ऐसा स्थान है जहां पर बरसात के समय सबसे ज्यादा पर्यटक यहां पर आते हैं। क्योंकि यहां पर दूधासागर Waterfall है जो कि 10017 फीट ऊंचा झरना है। इसका नाम दुधासागर झरना इस लिए पड़ा क्योंकि जब ये ऊपर से नीचे गिरता है तो ऐसा लगता है कि जैसे दूध की धार ऊपर से गिर रही हो । यह स्थान पणजी से 60 किलोमीटर दूर है ।
Adventure Lover’s और प्रकृति प्रेमी लोग यहां पर आते हैं ।
ओल्ड गोवा Old Goa Tourist Places in Goa in Hindi

Old Goa पणजी में स्थित है और यह पुर्तगालियों के समय में उनकी राजधानी हुआ करता था। एशिया के सबसे अधिक चर्च भी इसी जगह पर स्थित हैं। यहां पर आपको पुर्तगालियों के बनाए हुए चर्च आज भी देखने को मिल जाएंगे। ओल्ड गोवा की सबसे पुरानी और Most Tourist Places in Goa in Hindi है द कान्वेंट और द चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस।
मापुसा Mapusa

मापुसा गोवा का एक फेमस स्थान है और यहां पर हर सामान की MRP जो है गोवा के अन्य जगहों के तुलना में कम रहते हैं। इसलिए लोग यह Shopping करने के लिए आते हैं। इसके आसपास घूमने के Top Tourist Places in Goa in Hindi है वह है कलचा बिच, अपोरा,अल्दोना, चपोरा किला और श्री कालिका मंदिर ये यह के प्रमुख स्थान है ।
बाघा बिच Bagha Beach Tourist Places in Goa in Hindi

गोवा में वैसे तो कई सारे बीच हैं लेकिन एक Baga Beach फेमस है यहां की नाइट लाइफ के लिए, यहां की पार्टी के लिए और सीफुड्स के लिए। बाघा बिच मछली पकड़ने, धूप में लेटने और पैदल बोर्ड के लिए भी जाना जाता है । Goa Red Light Area
https://amzn.to/3xLjrTU
2 thoughts on “Tourist Places in Goa in Hindi – गोवा में घूमने लायक जगह””