Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

Spread the love

अगर आप लेह लद्दाख जाने का प्लान कर रहे हैं यह आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी यूज़फुल है और मैं वादे के साथ कहता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप को किसी भी और आर्टिकल को देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

आप लोगों के मन में काफी सवाल होंगे जैसे की  हमको ले लद्दाख जाना है तो कैसे जाना चाहिए बाइक से जाऊं या फिर कार से जाऊं कौन से रूट से मैं जाऊं जिसमें मुझे कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े होटल में रुकूं या फिर टेंट मे  कौन सा मेरे लिए उचित रहेगा परमिट में कैसे निकालूं अगर मैं बाइक से जा रहा हूं या फिर मैं कार से जा रहा हूं मेरे पास बुलेट नहीं है तो मुझे बुलेट कहां से मिलेगी और इस का भाड़ा कितना पड़ेगा ।

मुझे कितने दिन का मुझे यहां पर ट्रिप बनाना चाहिए और क्या क्या मुझे लेह लद्दाख लेकर जाना चाहिए अंत में यह भी जानेंगे कि हमको लेह लद्दाख पूरे जर्नी का प्रति व्यक्ति कितना खर्चा बढ़ जाएगा इन्हीं सारे प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा तो बने रहिए मेरे साथ एक-एक करके सारी बातों को विस्तार पूर्वक वर्णन करेंगे जिसमें आपको लेह लद्दाख जाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी ।

लेह लद्दाख Leh Laddhakh

लेह लद्दाख खुलता कब है ?

तो लेह लद्दाख आपको जाने के लिए केवल 5 से 6 महीने का टाइम पीरियड होता है और यह 5-6 महीने है आपके मई से लेकर अक्टूबर तक अक्टूबर के बाद हेवी स्नोफॉल होने के कारण लेह लद्दाख का मार्ग बंद कर दिया जाता है । लेह लद्दाख की ओपनिंग जो होती है वह अक्सर 15 मई के बाद ही होती है । हर साल यह डेट ऊपर नीचे होता जाता है ।

लद्दाख में सबसे अच्छा सीजन ?

लद्दाख Traveljat.com

लेह लद्दाख जाने के लिए  2 जून से लेकर जुलाई वाले टाइम पर जाइए क्योंकि अगर आप मानसून में जाएंगे तो आपको बारिश का सामना करना पड़ेगा और आपको लैंडस्लाइड की भी प्रॉब्लम होगी और अगर आप सितंबर अक्टूबर में जाते हैं तो वहां पर स्नोफॉल भी हो सकता है जिससे रोड ब्लॉक हो जाएंगे और  हो सकता है कि आपको बर्फ के ऊपर गाड़ी चलाना पड़े । सबसे अच्छा जो समय है वह है जून या जुलाई । बाकी आप अगर स्नोफॉल का मजा लेना चाहते है तो आप सितंबर में जा सकते है ।

लद्दाख कैसे पहुंचे ?

ladhakh

लद्दाख के लिए आपके पास दो मार्ग हैं पहला मनाली होते हुए स्पीति बाईपास होते हुए तथा दूसरा मार्ग श्रीनगर से कारगिल होते हुए ।

अगर मैं अभी दूरी की बात करूं तो अगर आप मनाली वाले रास्ते से जाते हैं तो वहां से 50 किलोमीटर के आसपास पड़ जाएगा और अगर आप जम्मू होते हुए श्रीनगर होते हुए लद्दाख जाते हैं तो इसकी दूरी 420 किलोमीटर की पड़ जाती है । 

मनाली के बारे जानने के लिए यहां क्लिक करे ।

लद्दाख Bike या Car से कैसे जाए ?

ladhak

इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

दोस्तों अगर आप बुलेट ( Bike) से लद्दाख जाना चाहते हैं तो आपको लगभग 10 दिन का ट्रिप बनाना पड़ेगा । तभी आप पूरा लद्दाख घूम पाएंगे । 

अगर आपकी खुद की कार है तो आप 8 दिन का टाइम बना सकते हैं यानी कि टू व्हीलर वाले 10 दिन और कार वाले या फिर पैकेज वाले 8 दिन का ट्रिप बनाएंगे ।

लद्दाख मैं Bike किराए पर केसे ले ?

अगर आपके पास खुद की बाइक है तब तो आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी । आप चाहे दिल्ली से आए चाहे चंडीगढ़ से या फिर देश के किसी भी राज्य से आए आप बाइक से आसानी से पहुंच सकते हैं बिना किसी तकलीफ के । 

अब अगर आपके पास बाइक नही है और अगर आप मनाली से या फिर श्रीनगर से बाइक लेना चाहते हैं तो आपको भाड़े में बाइक मिल जाएगी । 

जहा पर ये लोग पर डे के हिसाब से बाइक का चार्ज करते हैं । अगर आप बुलेट लेते हैं तो उसका रेट आपको लगभग ₹1600 पड़ जाएगा पर डे के हिसाब से जितने दिन आप रहेंगे उतना अप्लाई कर सकते । 

इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

Bike से लद्दाख जाने पर क्या सामान लेकर जाना पड़ेगा ?

अब बाद में करते हैं दोस्तों की हमको बुलेट से जाने के लिए क्या-क्या चीजों को और कैरी करना पड़ेगा जिसमें हम को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

तो बाइक से जाने के लिए आपको जो सबसे महत्वपूर्ण सामग्री है वह है =>

पेट्रोल का एक छोटा सा कंटेनर जो की 5 से 10 लीटर का हो तो आप उसको कैरी करके चलिए क्योंकि आपको उस रूट में कहीं भी पेट्रोल पंप देखने को नहीं मिलेगा । 

दूसरा आपका हेलमेट आवश्यक है बिना हेलमेट के बाइक राइड मत करिए क्योंकि यह के रास्तों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव है आपको इन रास्तों में नदी पार करनी पड़ेंगी बड़े-बड़े पुलिया पार करने पड़ेंगे और आपको बड़े-बड़े बोल्डर पत्थर को भी पार करना पड़ेगा । 

सेफ्टी गार्ड जरूर पहन के चलिए । आपको सात आठ सौ रुपए में किसी भी शॉप से मिल जाएगी चाहे तो आप मनाली से ले लीजिए या फिर जहां से भी आ रहे हैं साथ लेकर आइए ।

लद्दाख जाने के लिए आपकी जो बाइक हो वो ट्यूबलेस टायर वाली ही होनी चाहिए। टूलकिट आप अपने साथ रखिए टूलकिट यानी की गाड़ी में कुछ समस्या आ जाए तो आप उसका एक किट अपने साथ रखे जिसमे मोस्टली सारे टूल हो यानि कि एक पंचर किट रख लीजिए एक छोटा सा ऑयल बॉटल रख लीजिए क्लच वायर भी रख लीजिए एक स्क्रू ड्राइवर और एक प्लास आदि यह सारी चीजें आप साथ में लेकर चलिए । 

आप एक वाटर प्रूफ बैग जरुर रखिएगा क्योंकि लद्दाख के रास्तों में बेमौसम बारिश होती रहती है  जिसमें आप कपडे रख सकते है। 

रेनकोट अपने साथ जरूर लेकर चले और आप विंटर क्लॉथ रखना ना भूलें क्योंकि लेह लद्दाख में आपको काफी ठंड महसूस होगी ।

अगर आप लद्दाख का 8 दिन 10 दिन का ट्रिप बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है एक पोस्टपेड सिम जरूर लेकर चले ताकि अपने परिवार वालों के संपर्क में रहें क्योंकि वहां पर आपको प्रीपेड सिम काम नहीं आएगा । 

अगर आप श्रीनगर वाले रूट से जा रहे हैं तो उस रूट में आपको ज्यादा खराब रास्ते देखने को नहीं मिलेंगे वहां की रोड भली भांति है तो उतनी कठिनाई आपको नहीं होगा ।

फोर व्हीलर किन किन बातों का ध्यान रखना है ?

ladhak

सबसे पहले तो आपके पास खुद की गाड़ी है तो एक ही सजेशन दूंगा कि आप एक अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस वाली गाड़ी लेकर आए । अगर काम ग्राउंड क्लेरेंस वाली गाड़ी  लेकर जाते हैं तो फिर आपको बहुत समस्या होगी क्योंकि वहां पर आपको रास्तों में बड़े-बड़े पत्थरों की पार करना पड़ेगा ।यानी कि आपको एक बड़ी गाड़ी लेकर जरूर चाहिए जैसे कि आपको टाटा नेक्सन हो गया महिंद्रा एक्सयूवी हो गई स्कॉर्पियो हो गई इकोस्पोर्ट हो गई यह सारी गाड़ियों का चयन करते हैं तो आपको किसी भी तरीके कोई समस्या नहीं होगी । 

सबसे बेस्ट महिंद्रा थार अगर आपके पास है तो आपको 1% भी समस्या नहीं आयेगी ।

लेह लद्दाख में किसी भी जगह आपको घूमना है वह आपके टूर पैकेज वाले नहीं घुमाएंगे इसका कारण यह है कि लेह लद्दाख केवल 4 से 5 महीने के लिए खुलता है और यह पर एक टैक्सी यूनियन है जो की अन्य राज्य से आने वाली गाड़ी को परमिशन नहीं देती है कि आप हमारे लेह लद्दाख में आकर घूम आइए। अगर आपकी खुद की गाड़ी है तो आपको कोई नही रोकेगा । 

अब यहां पर बाइक वाले सोच रहे होंगे कि भाई को भी क्या इस तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तो जी बिल्कुल अगर बाइक खुद के नाम नही है तो अगर खुद की लेकर आते है तो कोई समस्या नहीं ।

अगली बात करते हैं कि रास्ते के दरमियान क्या हमको एक ही दिन में ट्रेवल करना चाहिए या फिर हम बीच में रुके तो मैं तो यही सजेशन दूंगा कि आप 2 दिन में लेह पहुचेंगे कहने का मतलब यह है कि अगर आप मनाली से लेह लद्दाख जाते हैं तो बीच में कहीं स्टे दीजिए। इसी तरीके से अगर आप श्रीनगर से जाते हैं तो आप कारगिल में स्टे दीजिए जो कि है 202 किलोमीटर के आसपास । 

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

लद्दाख में हम रुके कहां ?

अब बात करते है कि हम रुके कहां होटल में रुकना चाहिए या फिर हमको टेंट में रुकना चाहिए आप जब यह यात्रा करेंगे तो आपको जगह-जगह होटल जगह-जगह रेस्टोरेंट्स और जगह-जगह  टेंट मिलेगे जहां आप अपना स्टे कर सकते हैं । यानी लद्दाख की यात्रा के दौरान अगर आप थक जाते है तो  आप वहीं पर अपनी गाड़ी रोककर विश्राम कर सकते हैं जो भी आपका नजदीकी होटल या टेंट मिले ।

यहां पर आपको होटल सस्ता पड़ेगा और टेंट आपको महंगा पड़ेगा जो की पंद्रह सौ से ₹2000 एक व्यक्ति का है और मैं बात करूं होटल की तो पंद्रह सौ से ₹2000 दो से तीन व्यक्ति के लिए है ।

तो आपको टेंट थोड़ा महंगा पड़ता है । 

इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़

बात कर लेते कि हमको खाने पीने का कितना पड़ेगा ?

ladhak

तो खाना आपको थोड़ा सा महंगा पड़ सकता है क्योंकि आपको पता है यहां सारे रेस्टोरेंट वाले 4 से 5 महीने के लिए अपना व्यापार करते हैं तो इनका कॉस्ट थोड़ा सा ज्यादा होता है तो उसमें भी आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा जो कि आपको ₹200 तक खाना एक टाइम का उपलब्ध होगा पर पर्सन का । कुल मिलाकर यह कह देना चाहिए कि लगभग लगभग आपको 700 से 800 रुपय 1 दिन का खाने-पीने का खर्चा डेफिनेटली होगा ही होगा ।

लेह लद्दाख में कुछ सस्ते गेस्ट हाउस भी हैं जो कि ₹500 से स्टार्ट हो जाते हैं आप चाहे तो गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं चाहे तो आप एक नार्मल होटल में भी रुक सकते हैं । आपको टू स्टार थ्री स्टार होटल भी देखने को मिलेंगे जिनका कॉस्ट 5000 से 10000 का होता है तो आप वहां भी अपना स्टे कर सकते हैं । 

तो यह सारी बातें थी कि हमको लेह लद्दाख कैसे जाना है इसके बाद अगर आपको कोई डाउट है या फिर कोई सवाल है तो अब मेरे टेलीग्राम चैनल पर जा करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं आपको डेफिनेटली वहां पर जवाब मिलेगा ।

तो यह था हमारा लेह लद्दाख की यात्रा का आर्टिकल जिसमे मेने Traveljat के जरिए आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई ।

अगर आप हमारे इस ब्लॉग से संतुष्ट है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाइए ।

Email                    – contact@traveljat.com

Facebook Page    – CLICK HERE

Telegram Channel- CLICK HERE

और पढ़ें-

manaliTop 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

massooriBest 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

jaipur10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

rose garden8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़


Spread the love

2 thoughts on “Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||”

Leave a Comment