Facts About Chandigarh City In Hindi : चंडीगढ़ के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स​​ चंडीगढ़ 

Spread the love

दोस्तो अगर हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की कैपिटल सिटी हैदराबाद को छोड़ दें तो चंडीगढ़ पूरे इंडिया में इकलौता ऐसा कैपिटल सिटी और यूनियन टेरिटरी है जिसने दो स्टेट यानी पंजाब और हरियाणा की राजधानी होने की जिम्मेदारी का बोझ अपने उपर उठा रखा है।

और मजे की बात यह है कि इन दोनों ही राज्य की हाईकोर्ट उच्च न्यायालय भी चंडीगढ़ में ही सिचुएटेड है । चंडीगढ़ इंडिया का सबसे पहला प्लैंड सिटी है जिसे इंडिया के फर्स्ट प्राइम मिनिस्टर पंडित जवाहरलाल नेहरू के सपनों का शहर के नाम से भी जाना जाता है । 

तो चलिए दोस्तो जानते हैं आठ कमाल की फैक्ट चंडीगढ़ के बारे में जिसे अपनी सुंदरता सफाई और हरियाली के लिए द सिटी ब्यूटीफुल भी कहा जाता है ।

सेक्टर 17 : Places To Visit In Chandigarh

सेक्टर 17 चंडीगढ़ का सबसे मेन कमर्शियल सेंटर है यहां की सेंट्रल प्लाजा में बड़े-बड़े कपड़े की शोरूम और रेस्टोरेंट बने हुए है। और साथ ही यहां पर पब और डिस्को भी देखने को मिल जाएंगे यही कारण है कि छुट्टियों के दिन में यहां के लोग अपनी फैमिली के साथ सबसे ज्यादा टाइम यहीं पर बिताना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर शॉपिंग से लेकर खाने-पीने की काफी सुविधाएं है ।

रोज गार्डन : Rose Garden Places To Visit In Chandigarh

Places To Visit In Chandigarh
Rose Garden चंडीगढ़

चंडीगढ़ का रोज गार्डन पूरे एशिया कॉन्टिनेंट का सबसे बड़ा रोज गार्डन है जो तकरीबन 30 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। और आपको इस रोज गार्डन में सुंदर 1600 से भी अधिक गुलाब की अलग अलग वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।

Fact About Chandigarh Tourust Places

  • एक सर्वे के अनुसार चंडीगढ़ में रहने वाले लोग भारत के दूसरे अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों के मुकाबले सबसे अधिक खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। दरअसल इस सर्वे को LG इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा साल 2015 में किया गया था । जिसके बाद चंडीगढ़ को साल 2015 से हैपिएस्ट सिटी इन इंडिया का नाम भी दिया गया है ।

 इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

  • चंडीगढ़ शहर का नाम चंडी देवी मंदिर के नाम पर रखा गया है जो किस शहर में स्थापित एक हिंदू मंदिर है। यह मंदिर देवी चंडी यानी शक्ति की देवी को डेडिकेट किया गया है। 

इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

  • चंडीगढ़ को पेंशन यश पैराडाइज यानी पेंशन भोगियों का स्वर्ग भी कहा जाता है। क्योंकि चंडीगढ़ तीन सरकारों का मुख्य केंद्र है इसलिए यहां के ज्यादातर लोग या तो सरकारी नौकरी में होते हैं या तो फिर सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट होते हैं इसलिए इसे पेंशन भोगियों का स्वर्ग भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

  • जब साल 1957 में इंडिया की पार्टीशन हुई थी तब ओल्ड पंजाब को दो हिस्सों में बांटा गया था जिसमे वेस्टर्न पार्ट पाकिस्तान को दिया गया था और ईस्टर्न पार्ट इंडिया में आ गए थे। लेकिन उस समय पूरे पंजाब की कैपिटल सिटी लाहोर हुआ करता था जो अब पाकिस्तान में चला गया था। इसलिए चंडीगढ़ को बाद में पंजाब की कैपिटल सिटी बनाया गया।
  • कहा जाता है कि चंडीगढ़ और पंचकूला की सेक्टरों में आपको सेक्टर 13 देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यहां पर सेक्टर 13 है ही नहीं।  यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि 13 नंबर अशुभ यानी अच्छा नहीं होता है । 

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

  • चंडीगढ़ शहर का ओपन हैंड डिजाइन चंडीगढ़ सरकार का एक पहचान है। इस डिजाइन को फ्रांस के रहने वाले मिस्टर Lee Carbsiyal द्वारा बनाई गई है एक्चुअली ओपन हैंड डिजाइन समृद्धि और मानव जाति की एकता को डिनोट करता है ।

तो दोस्तो हमने जाना चंडीगढ़ के रोचक तथ्यों के बारे में । अगर आपको Traveljat का यह ब्लॉग अच्छा लगा तो कृपया हमारे इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इस जानकारी को और लोगो तक साझा करे ।

अगर आपको चंडीगढ़ की कोई और जानकारी चाहिए या फिर कोई सवाल है तो अब मेरे टेलीग्राम चैनल And Email पर जा करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं आपको डेफिनेटली वहां पर जवाब मिलेगा ।

EMAIL- contact@traveljat.com

Facebook Page    – CLICK HERE

Telegram Channel- CLICK HERE

और पढ़ें-

manaliTop 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

bike riderLeh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

massooriBest 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

jaipur10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर


Spread the love

8 thoughts on “Facts About Chandigarh City In Hindi : चंडीगढ़ के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स​​ चंडीगढ़ ”

Leave a Comment