सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां।
अश्विन विज्ञानी कर रही तो नौजवानी फिर कहा,
Munnar Hill Station In Hindi
दोस्तो अगर आप भी अपनी नॉर्मल लाइफ के रुटीन से बोर हो चुके हैं और चाहते हैं। किसी ऐसी जगह जाना जहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल सुकून का बिता सकें। Munnar Hill Station In Hindi
जहा आप हो आपका पार्टनर हो और आस पास हो तो सिर्फ खूबसूरत वादियां तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही जगह की सैर करवाने के लिए चलते हैं, जिसका नाम है मुन्नार Munnar
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस वेबसाइट पर। यहां हम यह कोशिश करते हैं कि आपको हर छोटी बड़ी जगह से वाकिफ करवाया जाए, जहां आप घूमने जाना चाहते हैं। अगर आपके मन में भी किसी जगह को जानने को लेकर कोई भी प्रश्न या शंका है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जाइए। हमसे पूछिए सवाल हम आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।
तो आइये अब निकल पड़ते हैं मुन्नार की सैर पर । इद्दुकी जिले में समुद्र स्तर से 1600 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक अविश्वसनीय, शानदार और अति आकर्षक मन को लुभाने वाला हिल स्टेशन है।
आपको बता दें कि मुन्नार एक मलयालम शब्द है, जिसका अर्थ होता है तीन नदियों का संगम। यहां आपको तीन नदियां, मधुर पूजहर, नल्ला खन्नी और कुण्डाली एक ही स्थान पर मिलती दिखाई देंगी। दक्षिण भारत के एक अन्य लोकप्रिय राज्य तमिलनाडु के नजदीक होने के कारण यहां आने के बाद आप एक साथ दो राज्यों की मिलीजुली संस्कृति का आनंद उठा सकते हैं ।
तो चलिए अब आपको मुन्नार में घूमने लायक स्थान Tourist Places Munnar In Hindi के बारे में बताते है ।
मुन्नार पर्यटन में घूमने लायक आकर्षण स्थल – Tourist Attraction Of Munnar In Hindi
मट्टू पेटी : Munnar Me Ghumne Wali Jagha Mattu Peti
इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi
मुन्नार से 13 किलोमीटर दूर सुर समुद्र तल से 1700 मीटर ऊपर मट्टू पेटी यहां स्थित एक और खूबसूरत स्थल है जहां आप मुन्नार की यात्रा पर हो तो आप अवश्य जाने का प्लान बनाए। Munnar Hill Station In Hindi
मट्टू पेटी झील और मट्टू पेटी बांध यहाँ के अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। झील में पर्यटक बोटिंग का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें यहां बांध चारों ओर जंगल से घिरा हुआ है।
इको प्वाइंट : Eco Point Munnar Hill Station In Hindi
इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||
ईको पॉइंट मुन्नार से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चिल्लाकर अपनी आवाज को पुनः सुनना यहां आने वाले पर्यटकों के बीच का प्रमुख आकर्षण माना जाता है। यह जगह बेहद खूबसूरत है जो किसी का भी मन मोह सकती है।
कुण्डला झील : Munnar Ka Aakarshan Sthal Kundla Lake In Hindi
इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी
अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो यकीनन यह जगह आपको बेहद पसंद आएगी। यह झील बेहद लुभावनी है और शांति का अहसास कराती है। यहां आप घंटों बैठ पक्षियों को निहार सकते हैं। कुंडला झील पर पर्यटक घुड़सवारी और बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं।
एरा विकुलम राष्ट्रीय उद्यान : Munnar Hill Station In Hindi
इसे भी पढ़ें-Tourist Places in Goa in Hindi – गोवा में घूमने लायक जगह”
एरा विकुल्म राष्ट्रीय उद्यान मुन्नार के समीप स्थित है जो पश्चिमी घाट के 97 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पार्क भारत के नंबर वन जैव विविध क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध है जो जंगल और वन्य जीव विभाग के प्रशासन के अधीन आता है। ये विविधताओं से भरे इस क्षेत्र को नीलगिरि शहर के प्राकृतिक आवास के रूप में माना जाता है।
टी म्युजियम :Famous Paryatan Sthal Tea Musium Munnar Hill Station In Hindi
इसे भी पढ़ें-लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी : Lonavala Me Ghumne ki Jagah In Hindi
दुनिया भर में प्रसिद्ध चाय बागानों से हटकर यहां एक चाय का संग्रहालय है। टाटा टी ने 2005 में यहां एक Tea Muesium की स्थापना की जिसमें तस्वीरें और मशीनें प्रदर्शित हैं । Tata Tea के द्वारा नल्लतण्णी एस्टेट में स्थापित यह म्यूजियम चाय बागान की संस्कृति को इतने लंबे समय तक जीवित रखने में कायम है जो की काबिल ए तारीफ है ।
अन्नामुड़ी पीक : Famous Tourist Spot Anamudi Peak Munnar Hill Station In Hindi
अन्नामुड़ी पीक दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है । Anamudi pick बिल्कुल हाथी की आकृति जैसी है और यही खास वजह है जिसकी वजह से इस जगह का नाम अन्नामुडी पड़ा क्योंकि अन्नामुड़ी का मतलब ही घाटी का माथा होता है। सूर्योदय के समय इसकी शोभा देखते ही बनती है।
पावर हाउस फॉल्स : Munnar Ke Aakarshan Sthal Powerhouse Falls In Hindi
पावर हाउस फॉल्स बहुत ही प्रसिद्ध जगह है। ऐसा माना जाता है कि माता सीता ने इस झरने में स्नान किया था। यह झरना पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही सुहावना है। यह पहाड़ी रिसॉर्ट में स्थित है जो जोकि केरल के मुन्नार का मुख्य पर्यटन स्थल है।
रोज गार्डन मुन्नार : Munnar Me Ghumne Wali Jagah Rose Garden In Hindi
रोज गार्डन मुन्नार का एक मुख्य आकर्षक स्थल है। यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के फूलों वाले पौधे मिल जाएंगे । यहां पर औषधीय पौधे और मसाले वाले पौधे भी लगाए गए हैं। यहां पर आपको गुलाब के पौधों की बहुत सारी वैरायटी देखने के लिए मिल जाती है जो किसी का भी मन मोह ले । यह जगह बहुत सुंदर है और आप यहां पर आकर आनंदित हो सकते हैं। यहा नर्सरी भी उपलब्ध है जहा से आप यहां से पौधे खरीद भी सकते हैं, जिसमे आपको यूनिक प्रकार के फ्लावर देखने के लिए मिल जाएंगे। यहां पर घूमने जाने के लिए आपसे कुछ प्रवेश शुल्क भी लिया जाता है । वैसे तो यह की मनमोहक खुशबू और नजारों से जाने का मन नहीं करता लेकिन आप इस गार्डन को आधे घंटे में भी घूम सकते हैं।
मुन्नार में देखने लायक जगह नीलकुरिंजी : Neelkurinji Munnar Hill Station In Hindi
मुन्नार में घूमने लायक स्थान नीलकुरिंजी बहुत ही सुन्दर स्थान है। यह स्थान अपने नीले फूलो के कारण बहुत प्रसिद्ध है। नीलकुरिंजी में 40 प्रकार के फूलों की जातियां है जिनमे से ज्यादातर नीले रंग के फूल है। नीले रंगों के फूलों के कारण ही नीलकुरिंजी के पहाड़ नीले प्रतीत होते हैं जो कि फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के दिल को छु जाते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए तो मानो यह स्थान किसी जन्नत से कम नही हैं।
मुन्नार में घूमने की जगह इंडो स्विस डेरी फार्म : Munnar Me Ghumne Ki Jagha Indo Swiss Dairy Farm In Hindi
इंडो स्विस डेरी फार्म मवेशी विकास और अनुसंधान केंद्र के लिए फेमस है और यहां पर विभिन्न प्रकार की मवेशियों का समावेश है। वर्तमान समय में इस मवेशी ग्रह में 400 से अधिक मवेशी ग्रहो को नियंत्रित किया जा रहा हैं। पशु प्रेमियों के लिए ये जगह शानदार है ।
मुन्नार में घूमने लायक अन्य जगह : Famous Tourist Places In Munnar (Kerala)
- मुन्नार में देखने लायक जगह कुमिली – Tourist Places Kumily in Hindi
- मुन्नार में घूमने वाली जगह पीरमाडे – Munnar Tourist Places Peermade in hindi
- मुन्नार का आकर्षण स्थल परुंथुमपारा – Munnar Tourist Places Parunthumpara in Hindi
- मुन्नार यात्रा के मशहूर दर्शनीय स्थल पेरियार – Munnar Famous Tourist Spot Periyar in Hindi
- मुन्नार के फेमस पर्यटन स्थल चालकुडी नदी – Munnar Ka Famous Paryatan Sthal Chalakudy in Hindi
- मुन्नार के पास घूमने की जगहें अथिरापल्ली जलप्रपात – Munnar Mein Ghumne Ki Jagah Athirapally in Hindi
- मुन्नार के दर्शनीय स्थल गुरुवायूर मंदिर – Munnar Ke Darshaniya Sthal Guruvayur Temple in Hindi
- मुन्नार के पर्यटन स्थल चेराई – Munnar Ke Paryatan Sthal Cherai in Hindi
- मुन्नार में खुबसूरत पर्यटन स्थल नेल्लियंपथी – Munnar Tourist Places Nelliyampathy in Hindi
- मुन्नार में देखने लायक सबरीमाला – Munnar Me Dekhne Layak Sabarimala in Hindi
- मुन्नार में आकर्षण स्थल कोडाइकनाल – Munnar Ke Aakarshan Sthal Kodaikanal in Hindi
- मुन्नार का फेमस पर्यटन स्थल वागामोन – Munnar Ka Famous Paryatan Sthal Vagamon in Hindi
- मुन्नार के पास घूमने की जगहें एलेप्पी – Munnar ke Pass Ghumne ki Jagah Alleppey in Hindi
- मुन्नार के दर्शनीय स्थल कोयंबटूर – Munnar Ke Darshaniya Sthal Coimbatore in Hindi
- मुन्नार में घूमने की जगह कोच्चि – Munnar Me Ghumne Ki Jagah Kochi in Hindi
- मुन्नार में आकर्षण स्थल कुन्नूर – Munnar Ke Aakarshan Sthal Coonoor in Hindi
- मुन्नार यात्रा में मशहूर दर्शनीय स्थल कुर्ग – Munnar Famous Tourist Spot Coorg in Hindi
- मुन्नार के पास घूमने की जगहें कुमारकोम – Munnar ke Pass Ghumne ki Jagah Kumarakom in Hindi
- मुन्नार की सुंदर जगह ऊटी – Beautiful places in Munnar Ooty in Hindi
- मुन्नार में घूमने की जगह देवीकुलम – Munnar Me Ghumne Ki Jagha Devikulam in Hindi
मुन्नार हिल स्टेशन का स्थानीय खाना – Famous Local Food In Munnar In Hindi
मुन्नार हिल स्टेशन यह पर आने वाले पर्यटकों का स्वागत स्वादिष्ट और शानदार भोजन के साथ करता हैं। यहां का स्थानीय भोजन चखने के बाद आप उंगलियां चाठते रह जाएंगे। यहां के स्थानीय व्यंजनों में सबसे अधिक प्रसिद्ध इडली, बड़ा, सांभर तथा केले के चिप्स हैं। इसके साथ ही यहाँ की इलायची वाली चाय भी बहुत शानदार होती है।
मुन्नार कब जाए, यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय ? – Best Time To Visit Munnar In Hindi
मुन्नार साल में कभी भी जा सकते है। वैसे यहां जाने का सबसे सही समय जून से लेकर सितंबर के बीच रहता है।क्योंकि इस समय मुन्नार में प्रकृति के नजारे देखने लायक होते है ।
मुन्नार कैसे पहुंचे – How To Reach Munnar Hill Staion In Hindi
यदि आपने भी मुन्नार यात्रा पर जाने की योजना बनाई है, तो हम आपको बता दे कि आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
फ्लाइट से मुन्नार कैसे जाएं – How To Reach Munnar Hill Station By Flight Munnar Hill Station In Hindi
यदि आपने मुन्नार हिल स्टेशन की यात्रा पर हवाई मार्ग से जाना चाहते है तो हम आपको बता दे कि मुन्नार का अपना कोई हवाई अड्डा नही है। परन्तु अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते है तो मुन्नार के सबसे निकट कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो मुन्नार से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर है। आप इसके कोचीन पहुँच कर यहां के स्थानीय साधन या बस के माध्यम से मुन्नार आसानी से पहुँच सकते है।
रेल से मुन्नार कैसे पहुंचे – How To Reach Munnar Hill Station By Train In Hindi
मुन्नार हिल स्टेशन की यात्रा के लिए मुन्नार का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अलुवा रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मुन्नार से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। रेलवे स्टेशन से मुन्नार जाने के लिए आप कार या बस के माध्यम से मुन्नार आसानी से पहुँच सकते हैं।
बस से मुन्नार कैसे जाएं – How To Reach Munnar Hill Station By Bus In Hindi
मुन्नार हिल स्टेशन की यात्रा के लिए सड़क मार्ग से मुन्नार केरल राज्य के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। आप आसानी से बस के माध्यम से मुन्नार पहुँच सकते हैं।
Best Hill station I have been to so far. Very green and beautiful. Must visit. Weather is excellent even in April.
Thanks bro..