Tourist Places In Manali In Hindi | मनाली

Spread the love

मनाली का जिक्र होते ही दिल और दिमाग में एक ऐसी पिक्चर बनती है जहाँ बर्फ से ढंके पहाड़ है तेज जलधारा के साथ चट्टानों से बहती हुई व्यास नदी है और मन को छू लेने बाली वदिया है ।वाकई में मनाली का नजारा कुछ ऐसा ही है जैसे फिल्मो में और फोटो में दर्शाया जाता है इसीलिए हर मानव को जीवन में एक बार Tourist Places In Manali In Hindi जरूर करनी चाहिए । 

मनाली समुद्र तल से 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पर्यटकों की पहली पसंद है और यहां पर्यटक सबसे ज्‍यादा आते है। मनाली, कुल्‍लु जिले में है जो की हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 किमी. की दूरी पर स्थित है। मनाली भारत के Tourist Places In Manali In Hindi में से एक है ।

हिंदू पौराणिक कथाओं की माने तो, मनाली का नाम मनु से उत्‍पन्‍न हुआ है जिन्‍हे भगवान ब्रहमा ने बनाया था। ऐसा माना जाता है कि मनु जीवन के सात चक्रों में इसी जगह पर बने और मिटे थे। मनाली की हिंदू धर्म में काफी मान्‍यता है जिसे जीवन के 7 चक्रों से सम्‍बन्धित माना जाता है। मनाली को पर्यटन के हिसाब से यहां के सुंदर दृश्‍यों, गार्डन, पहाड़ो, और सेब के बागों के लिए जाना जाता है।

यहां के बागों में लाल और हरे सेब बहुत ज्यादा मात्रा में पैदा होते है। मनाली ऐसी जगह है जहाँ से हर तरफ  बर्फ से भरी पहाड़ियां और देवदार के पेड़ दिखाई पड़ते है तो की देखने में बहुत अच्छे लगते है । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Tourist Places In Manali In Hindi के बारे में जानेंगे।

तो आइए जानते है Tourist Places In Manali In Hindi और फेमस जगहों के बारे में । traveljat.com

Tourist Places In Manali In Hindi

1.मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा / गर्म पानी का कुंड Tourist Places In Manali In Hindi

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में स्थित ‘मणिकर्ण’ एक खूबसूरत पर्यटन व तीर्थ स्थल है। जो की व्यास तथा पार्वती नदियों के मध्य बसा हुआ है। यहां हिन्दू व सिख श्रद्धालुओं भारी संख्या में आते है। मणिकर्ण शब्द का अर्थ होता है ‘कर्णफूल’, जिसे सामान्य भाषा में ‘कान की बाली’ कहा जाता हैं। यह स्थान धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ एक आकर्षक एडवेंचर के लिए मशहूर जगह भी है। जहां प्रतिवर्ष पर्यटक मणिकर्ण की रोमांचक यात्रा का आनंद लेने आते हैं।

यहां गर्म पानी के कुंड मुख्य आकर्षणों में से एक हैं। वैज्ञानिकों का मानना है, कि यहां के पानी में रेडियम मौजूद है। आप चाहें तो यहां गुरुद्वारा परिसर में बनाए गए गर्म स्नानगृह में स्नान कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर यहां के पानी में रहने पर चक्कर आने लगते हैं। मणिकर्ण के गर्म जल के स्रोतों से आसपास के इलाकों में जलापूर्ति भी की जाती है

मणिकर्ण से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित ऊच गांव पुराने जमाने में चांदी की खानों के लिए प्रसिद्ध था। अब इस स्थान को रूपीवादी के नाम से जाना जाता है। एक ब्रिटिश स्कॉलर ने इस घाटी को सिल्वर वैली का नाम दिया था। पार्वती घाटी का सबसे पहला दौरा (1820) करने वाले अंग्रेज पर्यटक थे। बाद में इस जगह पर कई अध्ययन किए गए।

मणिकर्ण कैसे पहुंचें:Tourist Places In Manali In Hindi

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन जोगींदर नगर है जो मंडी-पठानकोट मार्ग पर 148 किलोमीटर दूर एक संकीर्ण गेज ट्रैक है। किरातपुर कुल्लू-चंडीगढ़ राजमार्ग पर 221 किमी दूर एक और रेलवे स्टेशन है। एक और पास का रेलवे स्टेशन उना है जो लगभग 232 किमी दूर है

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा है व् मणिकर्ण से 36 किमी दूर है। दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से उड़ानें उपलब्ध हैं। दिल्ली से, कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे तक पहुंचने में लगभग ढाई घंटे लगते हैं।

सड़क के द्वारा

 राज्य परिवहन (HRTC) सभी प्रमुख स्थलों के लिए बसों का संचालन करता है। निजी रूप से संचालित बस सेवा भी राज्य के भीतर उपलब्ध है। किराए पर टैक्सी सेवा भी आसानी से उपलब्ध है।

2.पैराग्लाइडिंग In मनाली ट्रिप PERAGLAEDING IN Tourist Places In Manali In Hindi

peraglaiding Tourist Places In Manali In Hindi

मनाली ट्रिप में आप पैराग्लाइडिंग करना न भूले इसके लिए सोलंग वैली और डोभी में जा सकते है लेकिन आपको बता दे की डोभी की पैराग्लाइडिंग में अच्छे व्यू व नजारे देखने को मिलते है इसका चार्ज लगभग 2 हजार के आस पास होता है ।

इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

3. सोलांग वैली (Solang Velly)Tourist Places In Manali In Hindi

सोलांग वैली Tourist Places In Manali In Hindi

 मनाली का का सबसे अच्छा और लोकप्रिय टूरिस्ट पैलेस सोलांग वैली है इसी लिए इस स्थान को मनाली का दिल कहा जाता है

सोलांग वैली मनाली से 14 किलोमीटर  की दूरी पर स्थित है यहाँ सर्दियों में Snow fall और बर्फ से लदे पहाड़ तथा गर्मियों में हरा भरा नेचुरल वातावरण जो एक ही बार देखने में मनमोहित कर दे ऐसा नजारा है सोलंग वैली का ।

सोलंग वैली में आप कई एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठा सकते है जैसे की –

  • पैराग्लाइडिंग
  • जॉर्बिंग 
  • स्कीइंग
  • स्नो स्पोर्ट्स

इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

4.रोहतांग दर्रा  ( Rohtang Pass )

रोहतांग दर्रा  Tourist Places In Manali In Hindi
रोहतांग दर्रा  ( Rohtang Pass )

Tourist Places In Manali In Hindi यह दर्रा लाहौल स्पीति, पांगी और लेह घाटी का प्रवेश द्वार है। रोहतांग दर्रा पूरे कुल्लू क्षेत्र में सबसे शानदार स्थलों में से एक है। यह सुरम्य दर्रा मनाली से लगभग 51 किलोमीटर दूर, मनाली कीलोंग राजमार्ग पर, 3978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

  • यहां की लाहौल घाटी में आप ग्लेशियरों, चोटियों और चंद्र नदी के सुंदर दृश्यों का लुप्त उठा सकते हैं।
  •  रोहतांग पास पर रहला नाम का एक झरना है, जो मनाली से रोहतांग दर्रा के रास्ते में पड़ता है। यह झरना 2,500 मीटर की ऊँचाई से नीचे बहता है 
  • रोहतांग दर्रे से ही व्यास नदी का उदगम हुआ है। व्यास कुंड व्यास नदी के उदगम का स्थान है। इस नदी की कुल लम्बाई 460 किलोमीटर है।
  •  जैसा की हम सब जानते ही है की किसी भी स्थान का नाम समय समय पे बदलता रहता है वैसे ही इसका नाम भी बदल के रोहतांग रखा गया है जबकि इसका पुराना नाम ‘भृगु-तुंग’ था.

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

5.क्लब हाउस ( एडवेंचर पार्क )  (Club House Adventure Park )

अगर मनाली में आप आ रहें है तो क्लब हाउस घूमने जरुर जाना यह मनाली मॉल रोड से मात्र 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है आप चाहे तो पैदल भी जा सकते हैं। क्लब हाउस में आपको बहुत सारी चीजे देखने को मिल जाएगी बच्चो के लिए यहाँ विडियो गेमिंग की फैसिलिटी है । 

यह आप रिवर क्रासिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज भी कर सकते है जिसके लिए 150 रूपये प्रति व्यक्ति चार्ज किया जाता हैं । 

क्लब हाउस की टाइमिंग सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक है, और यहाँ की एंट्री फीस 10 रूपये है ।

6.हडिम्बा मंदिर मनाली (Hadimba Temple) 

हडिम्बा मंदिर मनाली Tourist Places In Manali In Hindi

इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़

इसका इतिहास पांडवों से जुड़ा हुआ है।

यह मंदिर एक गुफा में बना हुआ है जो देवी हिडिम्बा को समर्पित है। हिडिम्बा महाभारत काल में हिडिंब राक्षस की बहिन थी। मनाली आने वाले टूरिस्ट इस मंदिर की खूबसूरती को देखने के लिए इस स्थान पर जरूर आते हैं।

इस मंदिर का निर्माण 1553 ई. में एक पत्‍थर में किया गया था। पत्‍थर को इस प्रकार काटा गया कि उसका आकर गुफानुमा हो गया। इस पत्‍थर के अंदर जाकर श्रद्धालु दर्शन कर सकते है । ऐसा माना जाता है कि प्राचीन समय में यह के राजा ने इस मंदिर को बनवाने के बाद मंदिर बनाने वाले कारीगरों के हाथों को काट दिया ताकि वे कहीं और ऐसा मंदिर न बना सकें।

7.वशिष्ठ मंदिर मनाली (Vashisht Temple )

वशिष्ठ मंदिर मनाली Tourist Places In Manali In Hindi

वशिष्ठ हिमाचल के कुल्लू जिले का एक गाँव है, जो गुरु वशिष्ठ द्वारा स्थापित है, जो की राम और लक्ष्मण के एकमात्र गुरु और शिक्षक थे । गुरु वशिष्ठ के प्रत्यक्ष पूर्वजों द्वारा यहां 1534 तक शासन किया। यह सीधे ब्यास नदी के पार है, गाँव का उत्तरी भाग यात्रियों के साथ विदेशी यात्रियों को आकर्षित करता है!

8.तिब्बती बुद्धिस्ट मॉनस्टरी  (Tibetan Buddhist Monastery )

मनाली में कई रंगीन मठ हैं जो कुल्लू और मनाली में बसे तिब्बती लोगों की समृद्ध संस्कृति और इतिहास का प्रतिनिधित्व करते हैं। मनाली में दो मुख्य मठ हैं जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं- गढ़न थेकचोकिंग गोम्पा और हिमालयन निंगमापा गोम्पा। ये मठ इन मठों के आस-पास रहने वाले तिब्बती लोगों द्वारा बनाई गई सुंदर हस्तशिल्प और कालीन बेचने वाली कई छोटी दुकानों से घिरे हुए हैं। तिब्बती मठ प्राचीन तिब्बती कला को संरक्षित करने के लिए थैंक्स स्कूल ऑफ आर्ट्स और कालीन-बुनाई केंद्र भी चलाते हैं।

इन इमारतों के अंदर के चित्र भगवान बुद्ध के जीवन और कालचक्र की घटनाओं को दर्शाते हैं, यानी मठ की दीवार पर लगा जीवन चक्र मानव जीवन चक्र को दर्शाता है। बौद्धों का मानना है कि इन पहियों को घुमाने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है।

9.व्यास नदी में राफ्टिंग  ( Rafting in Beas River )

व्यास नदी में राफ्टिंग Tourist Places In Manali In Hindi

मनाली से मणिकरण रास्ते पर व्यास नदी में राफ्टिंग का भरपूर आनद लेना बिलकुल भी मिस न करे यहाँ पर 2 से 14 किलोमीटर तक की राइड होती है जिसके अलग अलग चार्ज होते है 2 किलोमीटर की राइड का मिनिमम चार्ज 400 रुपए तथा 14 किलोमीटर की राइड का चार्ज 1 हजार रूपए होता है ।

  • उस राइड के दौरान यदि आप फोटो ग्राफी करवाना चाहे तो उसके 1 हजार अलग से देना होता है ।

10.सेथन गांव

सेथन गांव Tourist Places In Manali In Hindi

मनाली से सेथन गांव लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये वही गांव है जहा सबसे पहले इग्लू बनाये गए थे तब से ये इतना प्रसिद्द हुआ की मनाली के टॉप डेस्टिनेशन में आने लगा ।

अगर आप भी स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते है तो सेथन गांव आपके लिए पर्फेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है और इसके साथ साथ यहाँ पर एडवेंचर एक्टिविटी जैसे –Tourist Places In Manali In Hindi

  • स्नो स्लाइडिंग
  • skiting
  • स्नो बाइकिंग
  • एयर स्लाइड

जैसे एडवेंचर का लुप्त उठा सकते है .

➜मनाली / कुल्लू में ये करना ना भूलें  : सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग, व्यास नदी में राफ्टिंग (केवल गर्मियों में ), रोहतांग में स्नो स्कीईंग (केवल गर्मियों में), मणिकरण साहिब में गर्म पानी में चना पकाना, याक की सवारी, फोटोग्राफी। Tourist Places In Manali In Hindi

➜मनाली / कुल्लू  जाने सबसे अच्छा समय : अगर आपको सर्दी का मौसम पसंद है तो मनाली जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी का है। सर्दी में यहाँ का तापमान 0 डिग्री से भी कम हो जाता है।  जनवरी में आपको बर्फ़बारी भी देखने को मिल जायेगा।  लेकिन सर्दी के मौसम में रोहतांग दर्रा और रिवर राफ्टिंग बंद रहता है।  इसके लिए आपको गर्मी के मौसम में मार्च से जून के बीच जाना होगा जब यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना होता है।

मनाली में सस्ती और अच्छी होटल्स बुक करने के लिए यहां क्लिक करें

आप Email के द्वारा हम से Contact कर सकते हैं। नहीं तो आप हमे Facebook Page पर follow करके वहाँ से भी आप हम से Contact कर सकते हैं |आप हमारे साथ टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है ।

Email                      [email protected]

Facebook Page      – CLICK HERE

Telegram Channel  – CLICK HERE


Spread the love

11 thoughts on “Tourist Places In Manali In Hindi | मनाली”

Leave a Comment