कुफरी में घूमने की जगह | Top 5 Places To Visit In Kufri in Hindi

Spread the love

कुफरी भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला जिले में एक छोटा पहाड़ी स्टेशन है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर राज्य की राजधानी शिमला से 20 किमी दूर स्थित है। कुफरी नाम स्थानीय भाषा में कुफ्र शब्द “झील” शब्द से लिया गया है।कुफरी को हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। 

यह फागु, शिमला, मनाली और रेवलसर के लिए ट्रेक का प्रारंभिक बिंदु है। कुफरी, चाइल और शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध स्वर्ण त्रिभुज का निर्माण करते हैं। सालाना शीतकालीन खेल त्योहार यहां फरवरी में आयोजित किया जाता है, जो पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है।

Table Of Contents hide
1. कुफरी के दर्शनीय स्थल – Best Places To Visit In Kufri in Hindi

कुफरी के दर्शनीय स्थल – Best Places To Visit In Kufri in Hindi

इंदिरा पर्यटक पार्क कुफरी के दर्शनीय स्थल : Top-Notch Skiing Hotspot Kufri in Hindi 

Places To Visit In Kufri in Hindi

इंदिरा टूरिस्ट पार्क हिमालयन नेशनल पार्क के पास स्थित है ।यह सबसे अधिक देखे जाने वाले कुफरी में घूमने की जगह में सूचीबद्ध है। जहां आप अपनी थकावट दूर करने जा सकते हैं। यह पार्क कुदरती सुंदरता और सीनिक ब्यूटी से भरा हुआ है, ऐसे में मन की शांति के लिए ये जगह परफेक्ट है।कुफरी में घूमने की जगह होने के नाते ये जगह शांत वातावरण और याक की सवारी के लिए बहुत प्रसिद्ध है आपको यहाँ पर खाने की कई अलग अलग चीजें भी मिल जाएगी अगर आप कुफरी की घूमने वाली जगहों पर जा रहे हो तो आप इस जगह भी जा सकते हो।  

Kufri in Hindi

इसे भी पढ़ेंTop 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

कुफरी में घूमने लायक जगह फन वर्ल्ड : Kufri Fun World Tourist Places In Kufri Shimla In Hindi

Places To Visit In Kufri in Hindi

कुफरी में घूमने की जगह कुफरी फन वर्ल्ड मनोरंजन के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां पर कई प्रकार के आप मनोरंजक स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते हैं। यह जगह बर्फ के चादर से ढंकी दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगने वाली कुफरी का एक खूबसूरत जगह है।इस पार्क में दुनिया का सबसे ऊँचा गो-कार्ट ट्रैक भी मौजूद है। यहां पर पर्यटक काफी मात्रा में घूमने आया करते हैं।

ZipLine at Kufri Fun World

Places To Visit In Kufri in Hindi

TreeTop – High Rope

Places To Visit In Kufri in Hindi

इसे भी पढ़ें-औली में घमूने वाली जगहें – Best Tourist Places To Visit In Auli In Hindi

कुफरी के पर्यटन स्थल महासू पीक कुफरी : Mahasu Peak Kufri Me Ghumne Ki Jagah In Hindi

Places To Visit In Kufri in Hindi

इसे भी पढ़ें-लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी : Lonavala Me Ghumne ki Jagah In Hindi

ये जगह कुफरी की सबसे ऊँची जगह कही जाती है अगर आपको पैदल चलना पसंद है तो इस जगह का सफर एक बार जरूर करे और यहाँ आप घोड़ों की सवारी से भी पहुँच सकते है मतलब आप यहाँ पैदल यात्रा और घुड़सवारी दोनों का आनंद उठा सकते हो यहाँ पहुँचने के बाद आप पर्वतों की ऊँची ऊँची शृंखलाएँ भी देख सकते हो और सबसे अहम बात यहाँ से आपको बद्रीनाथ और केदारनाथ की पर्वतों की शृंखलाएँ भी दिखाई देगी आप ऐसे बहुत से मनोहर दृश्यों का आनंद उठा सकते हो। 

प्रवेश शुल्क: घुड़सवारी के लिए 600-650 रुपये

समय: सूर्योदय से पहले

हिमालयन नेचर पार्क : The Himalayan Nature Park Kufri Shimla In Hindi

Places To Visit In Kufri in Hindi

इसे भी पढ़ें-Amritsar Tourist Places- अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन In Hindi

हिमालयन नेचर पार्क 90 हेक्टेयर में फैला हुआ दिखने में काफी आकर्षक एवं प्रमुख स्थल है। यहां इस नेचर पार्क कई पशु एवं पक्षियों का बसेरा भी है। हिमालयन नेचर पार्क 175 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों और विभिन्न प्रकार के जानवरों का घर है। इस नेचर पार्क का दृश्य देखने में काफी भयावह एवं आकर्षक लगता है। यहां पर्यटक दूर-दूर से घूमने के लिए आया करते हैं। इस नेचर पार्क को कुफरी नेशनल पार्क के नाम से भी कुछ लोग जानते हैं।हिमालयन नेचर पार्क कुफरी दर्शनीय स्थल पार्क में आप तेंदुए, भौंकने वाले हिरण, हंगल, कस्तूरी मृग और भूरे भालू जैसे जानवरों को देख सकते हैं।

प्रवेश की लागत: बच्चों के लिए 10 रुपये और वयस्कों के लिए 20 रुपये (प्रति व्यक्ति लागत)

घंटे: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

कुफरी में घूमने की जगह फागु : Shimla me ghumne ki jagah Fagu Tourist Kufri In Hindi

Places To Visit In Kufri in Hindi

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

अगर आप कुफरी के आस-पास के पर्यटक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि दो घाटियों के बीच स्थित फागु कुफरी के पार घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। फागु, कुफरी से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । अगर आप  ट्रेकिंग में रुचि रखते हैं तो छराबड़ा तक 3 किमी की यात्रा के लिए जा सकते हैं।कुफरी सेब के बागों से घिरा हुआ एक ऐसा स्थान है जो सर्दियों के मौसम में एक स्कीइंग बिंदु और गर्मियों के समय एक आदर्श पिकनिक स्थल बन जाता है।

कुफरी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय : Best Time To Visit Kufri In Hindi

अगर यहां पर जाने का अच्छा समय के बारे में बात करें, तो नवंबर से लेकर मार्च के बीच के समय को अच्छा माना जाता हैं। अगर आप कुफरी में बर्फ या स्नोफॉल देखने जाने का सोच रहे हैं, तो आप यहां पर दिसंबर से फरवरी के बीच जाएं। क्योंकि यही समय यहां पर बर्फ और स्नोफॉल देखने की अच्छी समय मानी जाती है।

कुफरी का प्रसिद्ध भोजन क्या हैं : What Is Kufri Shimla Femous Food ?

अगर आप कुफरी के खास खाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां खाने के लिए बहुत कुछ नहीं है क्योंकि यह एक छोटा क्षेत्र है और यहां का ज्यादातर भाग बर्फ से ढका हुआ होता है। हालांकि यहाँ पर कुछ स्टॉल हैं जो आपको मोमोज, मैगी आदि खाने की चीजे उपलब्ध कराते हैं और यात्रियों की भूख की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

कुफरी में रुकने के लिए जगह : Kufri Shimla Me Rukne Ki Jagha

अगर आप कुफरी घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप कुफरी और शिमला किसी भी जगह के लिए होटल की बुकिंग कर सकते हैं। कुफरी में रुकने के लिए अधिक होटल नही बन हुए हैं इसलिए आप शिमला में रुक सकते हैं।

शिमला में होटल के अलावा कई सारे होम स्टे भी बन हुए हैं। जहां पर कम बजट में रुक सकते हैं। आप कुफरी में रुकने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार से होटल की बुकिंग कर सकते हैं।

कुफरी कैसे पहुंचे ? : How To Reach Kufri In Hindi

कुफरी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप अपनी सुविधा के अनुसार कुफरी किसी भी माध्यम (वायु, ट्रेन या हवाई जहाज) से जा सकते हैं।

फ्लाइट से कुफरी कैसे पहुंचे ? : How To Reach Kufri By Flight In Hindi

Air-plane

फ्लाइट के माध्यम से अगर आप कुफरी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कुफरी के निकटतम हवाई अड्डा चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है। यहां पहुंचने के उपरांत आपको टैक्सी या बस लेनी होगी।

ट्रेन से कुफरी कैसे पहुंचे ? : How To Reach Kufri By Train In Hindi

Train

कुफरी ट्रिप का प्लान अगर आप ट्रेन से जाकर पूरा करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कुफरी के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला में स्थित हैं। आप शिमला पहुंचने के उपरांत बस या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।

बस से कुफरी कैसे पहुंचे ? : How To Reach By Bus Kufri in Hindi

Bus

कुफरी अगर आप सड़क मार्ग से बस के द्वारा आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कुफरी के सबसे नजदीकी बस स्टैंड शिमला में स्थित है। शिमला पहुंचने के बाद आप कुफरी के लिए टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं

FAQ ?

Q. क्या कुफरी देखने लायक है?

A. अगर आप प्रकृति प्रेमी और एडवेंचर के शौकीन हैं तो कुफरी आपके लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। नरम, सफेद बर्फ, कोमल हवा, बैंगनी सूर्यास्त, और नारंगी सूर्योदय, कुछ ऐसे विलुप्त व्यवहार हैं जिन्हें आप कुफरी में अपने प्रवास के दौरान पसंद कर सकते हैं।

Q. क्या कुफरी में बर्फबारी हो रही है?

A. जबकि कुफरी में गर्मियां शांत और सुहावनी होती हैं, उस दौरान बर्फबारी नहीं होती है। इसलिए, कुफरी की यात्रा का सबसे अच्छा समय नवंबर और मार्च के बीच का होगा, जहां प्रचुर मात्रा में बर्फबारी होगी।

Q. कुफरी जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

A. साहसिक गतिविधियों और दर्शनीय स्थलों का आनंद लेने के लिए अप्रैल और जून के महीने सबसे उपयुक्त हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने स्कीइंग और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

Q. कुफरी में क्या प्रसिद्ध है?

A. ट्रेकिंग और हाइकिंग

स्कीइंग और टोबोगनिंग

नेचर पार्क और पिकनिक स्पॉट

Q. कुफरी में घूमने के लिए महत्वपूर्ण स्थान कौन से हैं?

A. कुछ प्रमुख स्थान हैं:

1. महासू चोटी

2. कुफरी घाटी

3. हिमालयन नेचर पार्क

4. इंदिरा टूरिस्ट पार्क

5. कुफरी फन वर्ल्ड

6. फागु

7. जाखू मंदिर

8. हिप हिप हुर्रे मनोरंजन पार्क

9. रूपिन पास

10. चीनी बांग्ला

Q. मुझे कुफरी में क्या पहनना चाहिए?

A. कुफरी में कोई विशिष्ट ड्रेस कोड नहीं है। हालाँकि, निम्नलिखित सुझाव और अनुस्मारक हैं जिनसे आपको सुसज्जित होने की आवश्यकता है।

ग्रीष्मकाल:

दिन के लिए हल्के कपड़े और रात के लिए गर्म कपड़े।

सर्दियाँ:

ऊनी कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर, मंकी कैप।

अन्य सहायक उपकरण:

मजबूत जूते, सनस्क्रीन, धूप का चश्मा।

Q. हम कुफरी में बर्फ कब देख सकते हैं?

A. दिसंबर, जनवरी और फरवरी के दौरान आप कुफरी में बर्फबारी देख सकते हैं।

कुफरी की लोकेशन का मैप : Kufri Shimla Location

कुफरी की फोटो गैलरी : Kufri Shimla Images

kufri
kufri shimla
कुफरी, शिमला, हिमाचल प्रदेश

कुफरी शिमला पर्यटन स्थल की पूरी वीडियो : Kufri Shimla Tourist Places  Full Video 

Indian Rider Sk

Auli Tourist Places Auli Uttrakhand Best Places To Visit In Jaipur kashmir tourist places tourist palace tourist places Tourist Places In Manali In Hindi Uttarakhand Tourist Places Uttarakhand Tourist Places Hindi Uttrakhand Hindi


Spread the love

6 thoughts on “कुफरी में घूमने की जगह | Top 5 Places To Visit In Kufri in Hindi”

Leave a Comment