Udaipur Tourist Places In Hindi : उदयपुर में घूमने की जगह

Spread the love

उदयपुर (Udaipur Tourist Places In Hindi) एक ऐसा शहर है जहां आपको चारो तरफ हरियाली ही हरियाली और झीलों से भरे इस शहर में मन मोहने वाले मनमोहक दृशय प्रस्तुत होते है । यह शहर अरावली पर्वतमाला की श्रंखला पर बसा हुआ है। 

यह एक ऐसा शहर है जहां आज भी राजाओ की शानो शोहकत के दिलचस्प नज़ारे मिलेंगे जो आज के दौर में भी आपको उस ज़माने में ले जायेंगे।यहां का खाना आपको दीवाना बना देगा। 

उदयपुर घूमने से आप एक नहीं बल्कि कई झीलों का मनोरम दृश्य देख सकते हैं और शाम को नाव की सवारी करते हुए सूर्यास्त देखना बहुत प्यारा होता है।

Tourist Places In Udaipur In Hindi : उदयपुर में घूमने की जगह की बात करें तो बता दें आज उदयपुर अपने महलों और बाग-बगीचे के लिए दुनियाभर में मशहूर है। उदयपुर को घूमने की सबसे अच्छी जगहों में शामिल किया गया है। यहाँ घूमने के लिए देश विदेश से लोग आते है और इसकी खूबसूरती को बयां करते नहीं थकते। यहाँ कई रॉयल महल भी है जिन्हे आज आलिशान होटलों में तब्दील कर दिया गया है।

Table Of Contents hide
1. उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल | Udaipur Tourist Places In Hindi

उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल | Udaipur Tourist Places In Hindi

1. पिछोला झील – Udaipur Me Ghumne Ki Jagha Pichola Lake

Pichola Lake Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

पिछोला झील उदयपुर की सबसे सुन्दर और प्राचीन झीलो में से एक है। इस झील की खोज सन 1362 में हुई थी। इसे राणा लखा के समय में छीतरमल नामक बंजारे ने बनाया था।इस झील ले बन जाने के बाद इसका विस्तार महाराणा उदय सिंह द्वतीय ने किया। 

इस झील में अनेक महल, घाटियां, और इमारतें हैं जो कि इस झील के सौंदर्य को और बढ़ा देती हैं। इस झील में नाव की सवारी करने का अपना अलग ही मज़ा है। डूबते हुए सूरज के साथ इस झील का सौंदर्य और भी अधिक हो जाता है इसलिए यहाँ नाव में बैठकर डूबता हुए सूरज को देखना बड़ा ही मनभावन लगता है।

इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

2 . सिटी पैलेस – City Palace Udaipur Tourist Places In Hindi

City Palace Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

उदयपुर टूरिस्ट प्लेस : उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों का सबसे पहला आकर्षण केंद्र सिटी पैलेस है| City Place पिछोला झील के किनारे स्थित है | सिटी पैलेस राजस्थान में सबसे बड़ा शाही परिसर माना जाता है| इस महल का निर्माण 1559 में महाराणा उदय सिंह ने करवाया था ।

सिटी पैलेस को अच्छे से घूमने के लिए आपको लगभग 3 घंटे का समय लगेगा |यहां पर विदेशी पर्यटको का आना जाना लगा रहता है | सिटी पैलेस सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक खुला रहता है यहां की एंट्री टिकट 300 से ₹400 के बीच है | और अगर आप एक फोजी है तो यह की टिकट आपके लिए निशुल्क है ।

इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

 3 . लेक पैलेस (वास्तुकला का मास्टरपीस) – Lake Palace Udaipur

Lake Palace Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

लेक पैलेस को दुनिया के सबसे उत्तम महलों में गिना जाता है। महल के कमरे गुलाबी पत्थर, पुते शीशे, मेहराब, और हरे कमल के पत्ते के साथ सजे हैं। कुश महल बड़ा महल, ढोला महल, फूल महल, और अज्जन निवास जैसे कई अपार्टमेंट हैं। महल में उपलब्ध सुविधाओं में एक बार, एक स्विमिंग पूल, और एक कॉन्फ्रेंस हॉल शामिल हैं।

लेक पैलेस रॉयल लक्ज़री सुंदरता का दूसरा नाम है। इसके अलावा, आप शाही अनुभव का स्वाद लेने के लिए यहां एक शानदार स्टे बुक कर सकते हैं।

उदयपुर में हनीमून का प्लान करने वालों के लिए ये नंबर एक जगह है। संगमरमर का महल अपनी शाही आभा के साथ आपके ठहरने को अति-रोमांटिक बना देगा।

इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

4 . मार्बल स्लरी पार्क – Marble Slurry Park Udaipur Tourist Places In Hindi

Marble Slurry Park Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

उदयपुर का चौथा सबसे ज्यादा फेमस Pre-वेडिंग प्लेस जो आज के युबाओ के बीच काफी लोकप्रिय है यह स्थान सफेद मार्बल के बुरादे से बनाया गया है जो की आपको कुल्लू मनाली जेसी बर्फ की चादर वाली फीलिंग देगा ।

यदि आप उदयपुर घूमने जाये तो यहाँ की Marble Slurry Park जरूर देखने जाये नहीं तो आपके घूमने की यात्रा अधूरी रह सकती है ।

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

5 . जगदीश मंदिर – Jagdish Temple Udaipur Me Ghumne Ki Jagha

Jagdish Temple Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

Jagdish Temple को महाराजा जगत सिंह द्वारा 17 वीं शताब्दी में हिंदू भगवान विष्णु के एक रूप भगवान जगन्नाथ के लिए बनाया गया था।

उदयपुर के पुराने शहर में स्थित इस मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्तियों के साथ−साथ संगीतकारों, नर्तिकयों और हाथियों के स्कल्पचर भी मौजूद हैं।

यहाँ का शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है तभी तो यह उदयपुर घूमने की जगह में पर्यटकों की पहली पसंद है ।

इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़

6 . सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर टूरिस्ट प्लेस – Udaipur Sajjangarh Palace

Sajjangarh Palace Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

Sajjangarh Palace को राजा सज्जन सिंह ने बनवाया था। अरावली की ऊँची पहाड़ी पर बना हुआ यह सज्जनगढ़ पैलेस काफी खुबसुरत है। अरावली की ऊँची पहाड़ी पर होने के कारण या मानसून के समय में आप बादलों के बीच होंगे इसलिए इसे मानसून महल भी कहा जाता है। यह उदयपुर का वन ऑफ द मोस्ट Tourist Places In Udaipur है।

सज्जनगढ़ पैलेस पर अगर आप रात के समय में रुकते है तो आप यहाँ से पुरे उदयपुर शहर का नजारा देख सकते हैं और रात की लाइटिंग इस पैलेस को काफी खुबसुरत बना देती है। अगर आप उदयपुर घुमने जाते है तो रात के समय इस पैलेस को देखने जरुर जाएँ। आपको बहुत खुबसुरत नजारा देखने को मिलेगा।

7. विंटेज कार संग्रहालय – Vintage Car Museum Udaipur

Vintage Car Museum Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

क्या आप पुरानी और एंटीक गाड़ियों के शौकीन हैं? अगर हां, तो Vintage Car Museum आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। यह एक से बढ़कर एक गाड़ियों को संग्रह कर के रखा गया है। 

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि राजस्थान के राजा महाराजा कारों के बड़े ही शौकीन हुआ करते थे।

8 . फ़तेह सागर लेक – Fateh Sagar Lake Udaipur Tourist Places In Hindi

Fateh Sagar Lake Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

इस कृत्रिम झील को सन 1678 ईस्वी में महाराणा जय सिंह द्वारा निर्मित करवाया गया था और यह झील पिछोला झील के उत्तर में स्थित है। बाढ़ में मिट्टी के बांध (बांध) के टूट जाने के बाद यह बाद में महाराणा फतेह सिंह (1884-19 30 ईस्वी) के शासनकाल के दौरान पुनर्निर्मित किया गया था। 

महाराणा ने कनॉट के ड्यूक की यात्रा को मनाने के लिए कनॉट बांध बनाया और झील का नाम बदलकर फतेह सागर झील रखा गया। 

Fateh Sagar Lake उदयपुर में चार झीलों में से एक है और यहां तीन छोटे द्वीप हैं। उनमें से सबसे बड़ा, सुंदर नेहरू द्वीप, पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है; दूसरे द्वीप में एक सार्वजनिक पार्क और एक शानदार जल-जेट फव्वारा है; तीसरा द्वीप उदयपुर सोलर वेधशाला का घर है। 

नाव के द्वारा सभी द्वीपों का दौरा किया जा सकता है हरे भरे पहाड़ों से घिरी इस झील की शांत, नीली सतह उदयपुर को भारत के ‘दूसरा कश्मीर’ बनाते हैं।

9 . सहेलियों की बाड़ी – Saheliyo Ki Baadi Udaipur Tourist Places In Hindi

Saheliyo Ki Baadi Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में एक प्रसिद्ध राजसी उद्यान है जिसे गार्डन या मैडेंस के आंगन के रूप में भी जाना जाता है। जिसे महाराजा संग्राम सिंह ने शादी के बाद राजकुमारी के साथ आने वाली युवतियों के लिए बनबाया था। सहेलियों की बस्ती उदयपुर में फतेह सागर झील के किनारे स्थित है। इसमें हरे-भरे लॉन, वॉकिंग लेन और शानदार फव्वारे हैं।

सहेलियों की बाड़ी 18 वीं शताब्दी का स्मारक है जिसका भारत में ऐतिहासिक महत्व है। यह खूबसूरती ऊंचे पेड़ों, हरे भरे झाड़ीदार झाड़ियों और फूलों से घिरा हुआ है। शुरूआत में यह गार्डन केवल शाही महिलाओं के लिए ही खुलता था, लेकिन अब पर्यटकों के लिए भी इसे खोल दिया गया है। 

सही मायने में देखा जाए तो यहां सहेलियों की बाड़ी में शाही युवतियों की जीवन शैली में एक झलक मिलती है।

10 . क्रिस्टल गैलरी – Crystal Gallery Udaipur Tourist Places In Hindi

Crystal Gallery Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

फतेह प्रकाश पैलेस के अंदर स्थित क्रिस्टल गैलरी में क्रिस्टल कलाकृतियों का शानदार संग्रह है जो दुनिया में क्रिस्टल का सबसे बड़ा संग्रह है जिसे 1877 में महाराणा सज्जन सिंह द्वारा स्थापित किया गया था। 

Crystal Gallery वस्तुओं की विविधता में और शामिल टुकड़ों की गुणवत्ता और भव्यता दोनों में, यह सजावटी कला की दुनिया में एक अद्वितीय स्थान रखता है। जहाँ गैलरी का मुख्य आकर्षण एक आभूषण जड़ित कालीन है, जो पीयरलेस क्लास का प्रतीक है।

यहां तक कि गैलरी में क्रिस्टल और नरम लाल साटन सामग्री में एक रॉयल पंखा (मैन्युअल रूप से संचालित पंखा ) भी प्रदर्शित किया गया है, जिस पर सूर्य के मेवाड़ प्रतीक अंकित हैं। क्रिस्टल गैलरी मुख्य रूप से एफ एंड सीओस्लर द्वारा निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित करती है।

उदयपुर के प्रमुख स्थान:-

  • फ़तेह सागर झील (उदयपुर) UdaipurTourist Places In hindi
  • मोती मगरी (उदयपुर) Tourist Places In Udaipur
  • पिछौला झील (उदयपुर) UdaipurTourist Places In hindi
  • जग मंदिर पैलेस (उदयपुर)Tourist Places In Udaipur
  • अमराई घाट मांझी घाट (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • बाहुबली हिल्स (उदयपुर)Tourist Places In Udaipur
  • बड़ी झील (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • सिटी पैलेस  (उदयपुर)Tourist Places In Udaipur
  • जगदीश टेम्पल (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • मार्बल स्लरी पार्क (उदयपुर)Tourist Places In Udaipur
  • सुखाड़िया सर्किल (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • गुलाब बाग़ एंड ज़ू  (उदयपुर)Udaipur Tourist Places
  • शिल्प ग्राम (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • सज्जन गढ़ मानसून फोर्ट  (उदयपुर) Udaipur Tourist Places
  • बागोर की हवेली  (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindir
  • सहेलियो की बाड़ी (उदयपुर)Udaipur Tourist Places
  • करणी माता मंदिर (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • दूध तलाई झील (उदयपुर)Udaipur Tourist Places
  • नीमच माता मंदिर (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • मार्वल वाटर पार्क (उदयपुर)Udaipur Tourist Places
  • प्रताप गौरव केंद्र (उदयपुर)UdaipurTourist Places In hindi
  • Vintage Car Musium (Udaipur)Tourist Places In Udaipur Rajasthan

उदयपुर के बारे में:-

उदयपुर के लोक नृत्य और संगीत Udaipur Tourist Places In Hindi

उदयपुर के लोक नृत्य और संगीत
Udaipur Tourist Places In Hindi

गतिशील और जीवंत नृत्य उदयपुर के इस रोमांटिक शहर को चमक देता है। उदयपुर के पास अपना खुद का नृत्य नहीं है जो कि इसके साथ विशेष रूप से जुड़ा हुआ है। 

हालांकि, पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध नृत्य जो उदयपुर के नृत्य भी बनाते हैं। भवई, घूमर, कछी घोड़ी, कालबेलिया और तेरहताली राजस्थान के असामान्य नृत्य हैं। फिर भी, दांडी गेयर का नृत्य मारवार से जुड़ा हुआ है और इसलिए उदयपुर के साथ। 

संगीत के बारे में बात करते हुए, उदयपुर के निवासियों ने मोरचांद, नाद, तनपुरा, सारंगी और कई अन्य उपकरणों के मधुर संगीत में सांत्वना प्राप्त की जो मेवाड़ शासकों की अदालतों को गूंजते थे।

उदयपुर में रोपवे की यात्रा RopeWay In Udaipur Tourist Places In Hindi

RopeWay-In-Udaipur Udaipur Tourist Places In Hindi
Udaipur Tourist Places In Hindi

उदयपुर की यात्रा के दोरान रोपवे की यात्रा करना भी पर्यटकों के लिए एक अहम हिस्सा बना हुआ है जहाँ आप करणी माता मंदिर जाने के लिए रोपवे की यात्रा कर सकते हैं। 

दीनदयाल उपाध्याय पार्क से पहाड़ी की ओर से स्थित कणीं माता मंदिर तक चलने वाली 387 मीटर लम्बी रोपवे केबल लाइन राजस्थान का पहला रोपवे परिवहन है। जिसके दोरान आप आसपास के शानदार दृश्यों का सुन्दर नजारा भी देख सकते हैं।

उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur In Hindi

उदयपुर शहर महाराणा प्रताप हवाई अड्डा से 24 किमी दूर है। यह एयरपोर्ट भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली मुंबई के साथ हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा ऐसी कई ट्रेन हैं जो उदयपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकती हैं। आप सड़क मार्ग से बस, टैक्सी या कैब की मदद से भी उदयपुर पहुँच सकते हैं।

हवाई जहाज से उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur By Flight In Hindi

Air-plane

अगर आप उदयपुर हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसका निकटतम हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा है जो शहर के केंद्र से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित है। यह हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता जैस देश का कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यहां से आप कैब किराए पर ले सकते हैं या प्री-पेड टैक्सी बुक कर सकते हैं और उदयपुर शहर आसानी से पहुंच सकते हैं।

बस से उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur By Bus In Hindi

BUS

उदयपुर की यात्रा सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी आरामदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह सिटी अच्छी तरह रोड नेटवर्क द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, इंदौर, कोटा और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा है बस से यात्रा करने के लिए भी आपके सामने बहुत से विकल्प होते हैं। आप डीलक्स बसें, एसी कोच और राज्य द्वारा संचालित बसों के माध्यम से उदयपुर की यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से उदयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Udaipur By Train In Hindi

TRAIN

उदयपुर राजस्थान का एक प्रमुख शहर है जो रेल के विशाल नेटवर्क पर स्थित है। उदयपुर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, इंदौर, मुंबई और कोटा से ट्रेनों द्वारा जुड़ा हुआ है। भारत के कई बड़े शहरों से उदयपुर के लिए कई प्रतिदिन ट्रेन चलती हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप एक टैक्सी या कैब और एक ऑटो-रिक्शा किराए पर लेकर उदयपुर शहर के पर्यटन और दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।

तो दोस्तो ये थी Udaipur Tourist Places की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज जिसमे मेने Traveljat के जरिए आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई ।अगर आप हमारे इस ब्लॉग से संतुष्ट है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाइए ।अगर आपको कोई डाउट है या फिर कोई सवाल है तो अब मेरे टेलीग्राम चैनल पर जा करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं आपको डेफिनेटली वहां पर जवाब मिलेगा । या आप Email के द्वारा हम से Contact कर सकते हैं। नहीं तो आप हमे Facebook Page पर follow करके वहाँ से भी आप हम से Contact कर सकते हैं।

Email                      -contact

Facebook Page      – CLICK HERE

Telegram Channel   – CLICK HERE

” आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स बॉक्स में जरूर बतायें, यदि पसंद आया तो अपने मित्रो में व सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी लाइक फ़ॉलो कर सकते हैं।”


Spread the love

Leave a Comment