दोस्तो मसूरी उत्तराखंड में मौजूद भारत का एक फेमस हिल स्टेशन है जिसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली चंडीगढ़ और देहरादून से पास होने के कारण यहां हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यह हिल स्टेशन प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है। यहां का ठंडा मौसम हरी भरी वादियां और हिमालय की सफेद चोटियों के नजारे पर्यटकों को हमेशा ही आकर्षित करते हैं।
तो चलिए पहले जानते हैं मसूरी घूमने के फेमस टूरिस्ट प्लेसेज को ।
Mussoorie Me Ghumne Ki Jagah :
मॉल रोड मसूरी : Mussoorie Me Ghumne Ki Jagah Mall Road
माल रोड मसूरी में पैदल घूमने और यहां के बाजार को देखने के लिए अच्छी जगह है जहां लोग अक्सर पैदल घूमते आपको नजर आ जाएंगे। यहां से दूर तक फैली पहाड़ियों के नजारे भी दिखाई देते हैं। यहां रोड पर ही आपको होटल्स रेस्टोरेंट और जरूरत के सभी सामान मिल जाएगा। यह रोड फोटोग्राफी के लिए भी काफी अच्छी है।
इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़
लाल टिब्बा : Mussoorie Me Ghumne Ki Jagah Lal Tibba
लाल टिब्बा Mussoorie Tourist Places से 6 किलोमीटर की दूरी पर एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है इस जगह का ऊंचे स्थान पर होने के कारण यह बेहद ही खास है। यह 2 हजार 2 सो 75 मीटर की उंचाई पर स्थित एक खूबसूरत जगह है जहां से आप हिमालय की सभी चोटों के दर्शन भी कर सकते हैं। यहां पर पहले ब्रिटिशर्स रहते थे उनके मकान आज भी आपको यहां देखने को मिल जाएंगे।
केम्प्टी जलप्रपात मसूरी : Mussoorie Me Ghumne Wali Jagah Kempty Falls
केम्प्टी फॉल मसूरी से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद ही खूबसूरत झरना है और गर्मी के दौरान पर्यटकों की यहां पर भारी भीड़ रहती है। यह 40 फीट की उंचाई से गिरता ही एक प्राकृतिक झरना है जिसके नीचे लोग नहाते हैं और इंज्वाय करते हैं। यह जगह मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे फेमस जगह है।
इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर
मसूरी लेक : Mussoorie Me Ghumne Wali Jagah Mussoorie Lake
देहरादून से मसूरी जाते समय मसूरी से लगभग पांच किलोमीटर पहले चोटी पर एक खूबसूरत झील है। मसूरी झील जहां पर आप हरे भरे जंगलों के बीच बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती हैं उन सब को भी आप इंज्वाय कर सकते हैं। यह जगह कम भीड़ भाड़ वाली है इसलिए प्रकृति के बीच वक्त बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है।
भट्टा फॉल : Mussoorie Me Ghumne Wali Jagah Bhatta Falls
Mussoorie Tourist Places से लगभग 7 किलोमीटर पहले देहरादून मसूरी वैली में एक फॉल है भट्टा फॉल ये भी मसूरी की फेमस जगह है जहां पर लोग प्रकृति के बीच अपना समय बिताते हैं। यहां पर कुछ रेस्टोरेंट्स और ढाबे हैं जहां आपको अंडे सूप नूडल्स चाय और कॉफी आदि आराम से मिल जाएगी। प्रकृति के बीच शांति में वक्त बिताने के लिए यह एक खास जगह है।
इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||
गन हिल : Mussoorie Tourist Places In Hindi Gun Hill’s
गन हिल Mussoorie Tourist Places की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है जो कि 2 हजार 24 मीटर की उंचाई पर स्थित है। यहां से दूर तक फैली पहाड़ियां कोहरे से ढके पहाड़ हिमालय की सभी चोटियां और आकाश में चलते बादल ऐसे दिखते हैं मानो आप कोई अलग ही दुनिया में आ गए हों। यहां पर खाने की कुछ छोटी दुकानें भी हैं और यहां पे आप दूरबीन से दूर तक के नजारे भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi
क्लाउड एंड मसूरी : Mussoorie Tourist Places In Hindi Cloud End
क्लाउड्स एंड मसूरी लाइब्रेरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह जगह चीड़ और देवदार के घने जंगलों से घिरी है। इसके अलावा यहां से चलते हुए बादल और हिमालय के दृश्य भी देखे जा सकते हैं।
धनौल्टी : Mussoorie Tourist Places In Hindi Dhanolti
धनौल्टी Mussoorie Tourist Places से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक जगह है। ये एक छोटा टूरिस्ट प्लेस है और सर्दियों में यहां बर्फ भी गिरती है। यह जगह देवदार के घने जंगलों से घिरी है इसलिए जगह बेहद ही सुंदर नजर आती है। यहां पर एक खूबसूरत पार्क हैं जिसका नाम Echo Park और इसके अलावा कुछ एडवेंचर एक्टिविटी भी यहां पर कराई जाती है।
कंपनी गार्डन : Places To Visit In Mussoorie Company Garden
कंपनी गार्डन Places To Visit In Mussoorie का एक प्रसिद्ध पार्क है। फूलों और हरियाली से भरा यह गार्डन अंग्रेजों के समय बनाया गया था। मसूरी में स्थित यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है। इसके अलावा यहां झरने हैं म्यूजियम है बच्चों के खेलने के झूले हैं और रेस्टूरेंट भी हैं।
जॉर्ज एवरेस्ट हिल George Averest Hill’s
जॉर्ज एवरेस्ट हिल मसूरी में घूमने की खास जगह है। यहां लोग ट्रैकिंग करते हुए जॉर्ज एवरेस्ट हिल नाम की चोटी तक जाते हैं। इसके अलावा रास्ते में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस है। यह उन्हीं जॉर्ज एवरेस्ट का निवास स्थान है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट चोटी की हाइट नापी थी। वैसे यहां भी घूमने कम ही लोग आते हैं क्योंकि यहां का रास्ता थोड़ा सा कठिन है लेकिन शांति की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छी जगह है।
मनाली टॉप टूरिस्ट पैलेस जानने के लिए यह क्लिक करे।
=> अब बात करते हैं कि मसूरी में घूमने का बेस्ट टाइम कोनसा है तो मसूरी में गर्मियों और सर्दियों में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है क्योंकि गर्मी के समय में जिस समय शहर में काफी गर्मी पड़ती है उस समय भी मसूरी का मौसम ठंडा ही रहता है तो यहां गर्मी से राहत पाने के लिए और प्रकृति के बीच समय बिताने के लिए लोग आते हैं और सर्दियों में यहां ऊपर के कुछ भागों में बर्फबारी भी होती है तो इसलिए यहां लोग बर्फबारी का मजा लेने के लिए भी आते हैं।
.
लेकिन अगर आप बरसात के समय में मसूरी आते हैं तो पहले रास्तों का पता करके आएं क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बरसात में यहां के रास्ते कई बार बंद हो जाते हैं। बरसात में आना चाहते हैं तो पहले रास्तों का पता कर लें।
अब बात करते हैं कि मसूरी तक पहुंचे कैसे तो यहां तक पहुंचने के लिए आपको देहरादून से बस और टैक्सी मिल जाएगी और देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है इसलिए यहां तक बस ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा आपको मिल जाएगी।
बस और टैक्सी की बात की जाए तो देहरादून से आसानी से मिल जाएगी । देहरादून से मसूरी की दूरी है 35 किलोमीटर। तो यहां से आप बस से जा सकते हैं।
मसूरी आने से पहले आप अपने होटल पहले ही बुक कर लें क्योंकि सीजन के टाइम पर यहां पर होटल फुल हो जाते हैं जिस कारण मसूरी में होटल मिलना काफी मुश्किल हो जाता है।
FAQ?
- मसूरी क्या है?
- मसूरी एक प्रसिद्ध पहाड़ी स्थल है जो उत्तराखंड राज्य, भारत में स्थित है। यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे “पहाड़ों की रानी” के नाम से भी जाना जाता है।
- मसूरी में क्या देखने के लिए है?
- मसूरी में कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं जैसे की केम्टी फॉल्स, काली खान घाट, गुन हिल, लाल तिब्बा, कम्पनी बाग, ज्वालादेवी मंदिर, और विनोवाविलास।
- मसूरी की आवासीय स्थल क्या हैं?
- मसूरी में विभिन्न आवासीय स्थल हैं जैसे की होटल, रिसॉर्ट्स, विले, और गेस्ट हाउस।
- मसूरी की मुख्य धार्मिक स्थल कौन-कौन से हैं?
- मसूरी में विभिन्न धार्मिक स्थल हैं जैसे की ज्वालादेवी मंदिर, लाल तिब्बा, और चूर धाम मंदिर।
- मसूरी का मौसम कैसा होता है?
- मसूरी का मौसम शीतकालीन और गर्मियों में मनोहारी होता है। यहाँ पर मानसून के दौरान भी बारिश होती है, जिससे प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का आनंद लिया जा सकता है।
- मसूरी कैसे पहुंचा जा सकता है?
- मसूरी रेल, सड़क, और हवाई मार्ग से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली, देहरादून, और हरिद्वार से यहाँ पर पहुंचने के विभिन्न तरीके हैं।
- मसूरी कब सबसे अधिक भीड़ लगती है?
- मसूरी का सबसे अधिक भीड़ यात्रियों के माहौल के आधार पर गर्मियों के महीनों में होती है, खासकर अप्रैल से जून तक।
- मसूरी के लिए कौन-कौन से खास खाद्य पदार्थ हैं?
- मसूरी में अनेक स्थानीय खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं, जैसे कि मगदर्स की मगद्री, कुल्फी, मुस्के की तीव्रता वाली चटनी, और आलू की गठिया।
- मसूरी में क्या खास खरीदारी की जा सकती है?
- मसूरी में वस्त्र, उत्पाद, स्थानीय हस्तशिल्प आदि की खरीदारी की जा सकती है।
- मसूरी में किसी बच्चे के साथ क्या देखा जा सकता है?
- मसूरी में बच्चों के लिए केम्टी फॉल्स, गुन हिल, कम्पनी बाग, और बालू मंदिर जैसे स्थान उपयुक्त हो सकते हैं
तो इस तरह से आप घूम सकते हैं पहाड़ों की रानी मसूरी में आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा। आप हमें जरूर बताना और हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर जरूर कीजिए। उम्मीद है आपका प्यार और साथ Traveljat पर बना रहेगा ।
आप Email के द्वारा हम से Contact कर सकते हैं। नहीं तो आप हमे Facebook Page पर follow करके वहाँ से भी आप हम से Contact कर सकते हैं |आप हमारे साथ टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है ।
Email –contact@traveljat.com
Facebook Page – CLICK HERE
Telegram Channel – CLICK HERE
|| धन्यवाद ||
और पढ़ें-
Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi
Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||
10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर
8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़
3 thoughts on “Mussoorie Tourist Places In Hindi : मसूरी में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह”