लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी : Lonavala Me Ghumne ki Jagah In Hindi

Spread the love

Rating: 5 out of 5.

लोनावला के बारे में रोचक तथ्य

  • देश विदेश के कई सारे पर्यटक यहां पर छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं।
  • लोनावला को पहाड़ियों का क्षेत्र भी कहा जाता हैं।
  • मुंबई और पुणे के बीच लोनावला हैं।
  • लोनावला में बने हुए अधिकांश मंदिर गुफा में बने हुए हैं।

लोनावाला का इतिहास 

Lonavala Me Ghumne ki Jagah: लोनावाला संस्कृत के शब्द लोनावली से लिया है, जिसका मतलब है ‘गुफायें’ । लोनावाला शब्द लेन, जिसका अर्थ है पत्थर से खुदी हुई आराम की एक जगह और अवली का अर्थ है एक श्रृंखला। प्राचीन समय में, वर्तमान लोनावाला में यादव राजाओं का शासन था। बाद में मुगलों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और इस क्षेत्र के सामरिक महत्व का एहसास करते हुये लोनावाला पर काफी समय के लिए अपना शासन बनाए रखा।

1871 में मुंबई के गवर्नर सर एल्फिसटन ने लोनावाला की खोज की। इसकी खोज के समय यह एक घने जंगल के रूप में था और केवल कुछ मुट्ठी भर लोग ही बसे थे। शहर की हलचल और शोर से दूर, पूरे वर्ष भर यह हिल स्टेशन अपनी ताजा, प्रदूषण मुक्त वातावरण और सुखद जलवायु के कारण स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रसिद्ध है। कहने की जरूरत नहीं है यह जगह घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के रूप में सालाना अच्छी तरह से आय का साधन है।

Table Of Contents hide
1. लोनावला में घूमने की जगह(Places To Visit In Lonavala In Hindi)

लोनावला में घूमने की जगह(Places To Visit In Lonavala In Hindi)

बुशी डैम Busi Dam IN Hindi

बुशी डैम Busi Dam IN Hindi

मॉनसून के समय बारिश के पानी इकट्ठा होने की वजह से इस डैम में पानी भर जाता है और इस डैम में पानी भर जाने पर जब इसमें से पानी निकाला जाता है, तो इस नजारे को देखकर काफी अच्छा महसूस होता है। मॉनसून के अलावा किसी भी अन्य मौसम में इस नजारे को नहीं देखने को मिलता है, क्योंकि मॉनसून के अलावा अन्य मौसम में इस झील का पानी सुख जाता है।

lonavala places to visit लोनावाला घूमने की जगह

राजमाची प्वाइंट Rajmachi Point In Hindi

राजमाची प्वाइंट Rajmachi Point Lonavala In Hindi

आप लोनावाला आए हैं तो यहां से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजमाची प्वाइंट (lonavala tourism) भी जरूर जाएं। यहां शिवाजी महाराज के किले के साथ-साथ वर्ल्ड लाइफ सेंक्चुरी भी देखने को मिलेगी। राजमाची किला मुख्यतः  दो किलों से मिलकर बना है, जिसमें श्रीवर्धन और मनरंजन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- Top 10 Best Places to Visit in मनाली Hindi

आंबी घाटी Aambi Velly In Hindi

आंबी घाटी Aambi Velly In Hindi Lonavala In Hindi

आंबी घाटी (lonavala hill station) महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनावाला से लगभग 24 किमी की दूरी पर स्थित एक सुंदर बस्ती है। आमबी घाटी को सहारा इंडिया परिवार द्वारा विकसित किया गया था जोकि लगभग 10,000 एकड़ के पहाड़ी इलाके में विकशित बस्ती में रहते हैं। लोनावाला की यात्रा पर आने वाले पर्यटक आमबी वैल्ली की ओर भी रुख करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Leh Ladakh Tour Guide In Hindi Complete info of ladhak tour || Manali to Ladakh ||

पावना झील Pawna Lake In Hindi

पावना झील Pawna Lake In Hindi

प्रकृति के शानदार वादियों से घिरी पावना झील (tourist places lonavala) कुदरती खूबसूरती के साथ-साथ बर्ड वाचिंग, नौका विहार ,कैंपिंग और यादगार फोटोग्राफी के लिए लोनावला में लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहां घूमने के साथ-साथ मोटर बोट, कयाकिंग, स्पीड वोटिंग केअलावा और भी कई प्रकार के पानी में होने वाली गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

हर साल मानसून के दौरान यहां भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं जबकि सर्दियों के मौसम में अपने चाहने वालों के साथ अक्सर पर्यटक झील के किनारे कैंपिंग जैसे एडवेंचरर का आनंद लेने के लिए आते हैं।

लोनावला यात्रा को रोमांचकारी बनाने के लिए पावना झील निश्चित रूप से विजिट करना चाहिए क्योंकि यह आपके सफर को लाइफटाइम एक्सपीरियंस के साथ दिलों में हमेशा हमेशा के लिए याद बनकर रहेगा।

इसे भी पढ़ें- Best 10 Tourist Places Visit To Mussoorie In Hindi पहाड़ों की रानी मसूरी

श्री नारायणी धाम Shree Narayni Dahm In Hindi

श्री नारायणी धाम Shree Narayni Dahm In Hindi

इस मंदिर में देवी जी की मूर्ति है, जहां दर्शन और पूजा करने वाले लोगों की काफी भीड़ होती है। मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप इस मंदिर में सूर्यास्त होने के बाद जाएं, क्योंकि इस मंदिर में चारों ओर की गई लाइटिंग की वजह से काफी रात में यह मंदिर काफी खूबसूरत लगता है।

इसे भी पढ़ें- 10 Best Places To Visit In Jaipur Hindi पिंक सिटी जयपुर

लोनावला झील Lonovala Lake In Hindi

लोनावला झील Lonovala Lake In Hindi

यहाँ बहुत सारे झील मौजूद है जो की एक से बढ़कर एक खुबसूरत माने जाते है जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है और इनका आनंद उठाते है यहाँ पर

(lonavala tourist point)  तिगौती झील , लोनावला झील , पावना झील मानसून झील , वाल्वन झील  इत्यादि मौजूद है 

उन्ही झीलों में से वहां का सबसे प्रसिद्ध वाल्वन झील को माना जाता है  यह एक पिकनिक स्पॉट भी है जहां लोग यहाँ की सुन्दरता देखने के साथ-साथ  झीलों का भी लुफ्त उठाते है लोनावला की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए बर्ड वाचिंग, स्विमिंग और एंगलिंग जैसी गतिविधियों का पेशकश करता है। अगर आप भी बरसात की ऋतु में लोनावला घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां की शानदार वादियों में झील की सैर करने निश्चित रूप से जाएं।

इसे भी पढ़ें- 8 Interesting Facts About Chandigarh City In Hindi द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़

सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम Celebrety Vax Museuim In Hindi

सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम Celebrety Vax Museuim In Hindi

यह एक मशहूर हस्तियों का मोम के द्वारा बनाया गया मूर्ति (स्टैचू) का संग्रहालय है जहां पर लगभग 150 से भी ज्यादा वैक्स मॉडल (मोम मूर्ति) को रखा गया है जहां पर प्रितिदीन लोग जाकर इस कलाकारी को देखते है और देखते ही रह जाते है क्युकी इस मूर्तियों को इतने बारीकी से बनाया जाता है की जैसे लगता हो यह मूर्ति नहीं कोई असल में मशहूर हस्ती है और उसी मोम की मूर्ति के साथ लोग अपनी फोटो भी खिंचवाते है

इसके अन्दर जाने के लिए आपको 200 रुपए तक का टिकट लेना होता है इसमें 5 साल से कम के बच्चो का टिकट नहीं लगता है इसका खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से रात के 9:30 बज तक रहता है 

इसे भी पढ़ें-Amritsar Tourist Places- अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन In Hindi

राईवुड पार्क Raiwood Park In Hindi

राईवुड पार्क Raiwood Park In Hindi

राईवुड पार्क शहर के बीचो बीच में स्थित है। इस गार्डन में आपको काफी घने पेड़ देखने को मिलेंगे। यहां पर आपको कई तरह के पेड़ चारों तरफ से गिरे हुए मिलेंगे। यहां पर लोग सुकून के पल बिताने के लिए तथा मेडिटेशन करने के लिए आते हैं।

इसे भी पढ़ें-Tourist Places in Goa in Hindi – गोवा में घूमने लायक जगह”

टिकोना किला Tikona Fort In Hindi

टिकोना किला Tikona Fort In Hindi

मराठा शौर्य को दर्शाता तिकोना किले को स्थानीय लोग वितानगढ के नाम से भी जानते है। यह किला त्रिकोण के आकार का होने के कारण तिकोना किला कहलाता है जो की विभिन मराठा शासकों के अधीन रहा है। 1066 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस किले को मुगलों द्वारा भी अपने कब्जे में लिए गया था जिस पर छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा पुनः 1670 में नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया। यहाँ आपको 7 पानी से भरे हुये टैंक भी मिलेंगे जो की इस किले का ही हिस्सा है। इसके अतिरिक्त यहाँ की शानदार किलेबंदी और विशाल दरवाजे आपको राजसी अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस किले से सहयाद्रि पर्वत का हरियाली से भरा दृश्य आपकी लोनावाला ट्रिप को पूरा कर देता है।

Lonavala Tourist Places In Hindi

कार्ला गुफाएं Karla Caves In Hindi

कार्ला गुफाएं Karla Caves In Hindi

यह गुफा चट्टानों को काट कर बनाया गया है ये गुफा कार्ली में स्थित है यह एक प्राचीन बौद्ध मंदिर भी है इस गुफा का निर्माण दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 5वी. शताब्दी ईस्वी ले बिच में किया गया था इसमें बरामदे एवं 15 गुफाएं भी मौजूद है इन गुफाओं में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध 8 नंबर की गुफा या (ग्रेट चिता गुफा ) (ग्रैंड चैत्य )  है  क्युकी इन सारे गुफाओं में यही गुफा सबसे बड़ा है इसमें अनेको प्रकार की मूर्तिLonavala Tourist Places In Hindiयाँ भी शामिल है 

लोहागढ़ किला Lohagarh Fort In Hindi

लोहागढ़ किला Lohagarh Fort Lonavala In Hindi
Lohagad Maharashtra Mumbai Visapur Fort India

18वीं सदी में बना लोहागढ़ किला मराठा साम्राज्य का बहुमूल्य खजाना रहा है। इस किले को मराठाओं द्वारा नियंत्रण में रखा गया था जिस पर आपको शानदार वास्तुकला का नमूना दिखाई देगा साथ ही यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती भी वास्तव में देखने लायक है। इस किले को इसका नाम इसकी महत्ता को देखते हुए दिया गया है चूँकि यह लोहे की भांति मजबूत दुर्ग है। यहाँ मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवजी महाराज द्वारा अपनी शासन की बहुमूल्य चीजों को संरक्षित किया गया था इसलिए मराठा इतिहास में भी इस स्थान का प्रमुख महत्व है। इतिहास में रूचि रखने वाले लोगो के लिए यह किला किसी आश्चर्य से कम नहीं है जो की आपको इतिहास की जीवंत झलक दिखाता है साथ ही ट्रेकिंग के दीवानों के लिए भी यहाँ ट्रैकिंग के पर्याप्त अवसर उपलब्ध है।

वलवान झील Valwan Lake In Hindi

यह अपनी शांति और सुकून के लिए प्रसिद्ध है। यहां की शांति पर्यटकों को भाती है। इस डैम का पानी 

टूरिस्ट प्लेस में काफी फेमस है। यहां के स्थाई लोग भी इस डैम पर आकर पिकनिक मनाते हैं।

शिरोटा झील Shirota Lake In Hindi

लोनावला से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नेचर लवर लोग जिनको प्राकृतिक सौंदर्य आकर्षित करती है, उनके लिए यह‌ बेस्ट प्लेस है।शिरोडा झील एक बहुत ही खूबसूरत स्थान पर बनी हुई झीलें जहां से पानी और पहाड़ सीन देखने के लायक होता है।

रिवर्स वॉटरफॉल Reverse Waterfall In Hindi

यह वाटर फॉर 1 सबसे बेहतरीन जगह है। यहां का वाटरफॉल इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाता है।

मानसून के दिनों में इस वाटरफॉल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है और लोग यहां पर पिकनिक मनाने जरूर आते हैं।

मैजिक माउंटेन Magic Mountain In Hindi

मैजिक माउंटेन आपकी यात्रा को यादगार बनाने वालों में से एक जगह है, जहां पर आप इनडोर आउटडोर दोनों तरह की एक्टिविटी इंजॉय कर सकते हैं।

यहां पर आप 50 से भी अधिक इनडोर और आउटडोर राइट्स कर सकते हैं। इस माउंटेन पर आपको 10 से भी अधिक होटल के बेहतरीन पकवान का आनंद लेने को मिलेगा।

डायनासोर पार्क Dainasor Park In Hindi

डायनासोर पार्क की थीम लोनावला में मिनी जुरासिक पार्क पर स्थित है। इस पार्क में 6 इंच का एनिमेशन डायनासोर का फिगर है, जो बच्चों को बहुत आकर्षित करता है।पर्यटक तथा यहां के रहने वाले लोगों के लिए भी आकर्षक का केंद्र है। क्योंकि यहां बच्चों को बहुत ही ज्यादा आनंद आता है।

वाघजाई देवी टेंपल Vaghjai Devi Temple In Hindi

वाघजाई देवी का मंदिर टाइगर वैली पर स्थित है। यह बहुत ही ज्यादा यूनीक टेंपल है। यहां पर नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार को मनाने के लिए पर्यटक नवरात के महीने में पहुंचते हैं।

गगनगिरी आश्रम Gagangiri Aashram In Hindi

यह आश्रम हरी भरी प्राकृतिक वातावरण में गिरा हुआ है।यहां पर आपको मेडिटेशन करना और अपनी आत्मा को संतुष्टि पहुंचाना आपको बहुत अच्छा अनुभव देगा। शहर की शोरगुल से दूर यह‌ आश्रम आपके पलों को खुशनुमा बना सकता है।

मनारंजन किला Manaranjan Fort In Hindi

मनोरंजन किला Rajmachi की पिक पॉइंट पर बना हुआ है। श्रीवर्धन किला, मनरंजन किला twins कहा जाता है।

भोर घाट Bhor Ghat In Hindi

भोर घाट का रास्ता खंडाला पलाशधारी तथा कुपुली को कनेक्ट करते हुए गुजरता है। पर्यटकों के लिए कई तरह की मनोरंजक एक्टिविटी मौजूद है। जैसे जली ट्रैकिंग ब्रिज आदि गेम एक्टिविटी है, जिससे आप अपनी पिकनिक को बहुत मनोरंजक बना सकते हैं।

गगन घाट तेलबेला Gagan Ghat Telbela In Hindi

यह प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ पिकनिक बनाने के लिए बहुत अच्छा स्पोर्ट माना जाता है। यहां पर आप क्लाइंब का मजा ले सकते हैं।

केन्यॉन वैली Kenyan Velly In Hindi

उल्लास नदी के किनारे वनस्पति और जीव यू से घिरा हुआ या एक सुंदर घाटी मैदान है,घने जंगल से गुजरता हुआ या झील चट्टान खूबसूरत झरने आपकी पिकनिक को यादगार बनाने के लिए एक खूबसूरत स्पोर्ट है।

स्कॉर्पियो स्टंट Scorpio Stunt In Hindi

स्कॉर्पियो स्टंट एक ऐसा एरिया है, जिसका शेप स्कॉर्पियो की तरह है। यह शेर हरी घास ओ तथा चट्टानों से बना हुआ है। पर्यटक इसको देखने के लिए मानसून में जरूर आते हैं।इसके आसपास की पहाड़ी पहाड़ियों पर बिछी हुई हरी घास इसको बेहद लुभावने वाला बनाती है।

सॉससच हिल्स Sassuch Hills In Hindi

यह‌‌ हिल अपनी पक्षियों की चहचहाहट के लिए मशहूर है। इस पहाड़ पर लॉक रॉक क्लाइंबिंग तथा माउंटेन इन भी करते हैं।

तुंग किला Tung Fort In Hindi

तुंग किला लोनावला में दूर 24 किलोमीटर पर स्थित है यह किला आदिलशाही की याद में बनाया गया था। जिसके बाद महाराज शिवाजी महाराज ने इस पर कब्जा कर लिया था यह किला इतिहास के पन्नों में दर्ज है

तुनगरली लेक Tungarli Lake In Hindi

अगर आपको झीलों को देखने का और वहां पर अपना समय व्यतीत करने का शौक है तो यह आपके लिए बेस्ट जगह है, जहां की झील आसमानी पानी हरी भरी घास आप को आकर्षित करेंगी। यहां की बैकग्राउंड में अच्छी और आकर्षित फोटो खींचना शहरवासी तथा पर्यटकों के लिए चर्चा में रहता है।

श्रीवर्धन किला Shreevardhan Fort In Hindi

श्रीवर्धन किला Rajmachi पहाड़ों में से एक है। इसकी हाइट 900 मीटर से भी अधिक है। 

पाना सारी Pana Sari In Hindi

इस पहाड़ी से आप नेचर को बहुत ही खूबसूरती से देख सकते हैं। सूरज को उगता हुआ और डूबता हुआ किसे देखना पसंद नहीं है।पाना सारी एक ऐसी जगह है, जहां से आप भव्य पहाड़ी हरियाली झरना आदि के दर्शन कर सकते हैं। 

अंबर किड्स Ambar Kids In Hindi

अंबर किड्स महाराणा प्रताप का एंपायर है। यहां पर छत्रपति शिवाजी की मुगल से युद्ध हुआ था। महाराणा प्रताप के सम्मान में बनाई गई यह जगह पर्यटकों के लिए काफी फेमस है।

जेनिथ वॉटरफॉल Jenith Waterfall In Hindi

लोनावला में आने वाले टूरिस्ट के लिए या अमेजिंग वाटरफॉल है, जहां पर मानसून के समय बहुत ही अच्छा समय बीता है। अगर आप लोनावला आए हैं तो इस वॉटरफॉल पर आना ना भूले।

शिवलिंग पॉइंट Shivling Point In Hindi

इस पॉइंट को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। क्योंकि इसका शेप एक शिवलिंग की तरह है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

काम शीट Kam Shit In Hindi

काम शीट लोनावला से स्थित 45 किलोमीटर दूरी पर बहुत फेमस जगह है।काम सीट एक ऐसी जगह है, जहां पर आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, हीकिंग, कैंपेनिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। सबसे अच्छा समय कैंची हटाने का अक्टूबर से एंड ऑफ मई है।

दर्शिट Darshit In Hindi

इस जगह पर आप अपनी छुट्टियों को बहुत खास बना सकते हैं। पक्षीयों की आवाज हरे भरे पेड़ आसपास से गिरी भी पहाड़ी आपकी पिकनिक को यादगार बना सकती है।

गौरी घाट किला Gori Ghat Fort In Hindi

लोनावला के किलो में से एक मशहूर किला यह‌ भी है,इसकी ऊंचाई 3028 फिट की है, जो बहुत ही हाईएस्ट पॉइंट पर है और इतनी ऊंचाई से शहर को देखने का मजा सभी उठाना चाहते हैं।

प्रति पंढरपुर Prati Pandrpur In Hindi

प्रति पंढरपुर एक बहुत ही आकर्षक मंदिर है, जो पवन बैक वाटर लोहार किले पर स्थित है। इस टेंपल की बनी हुई आकृतियां बहुत ज्यादा आकर्षित करने वाली हैं। यहां की कैंटीन का खाना स्नेक काफी फेमस है।

कुने फाल्स Kune Falls In Hindi

लोनावाला में घूमने लायक स्थान कुणे फॉल्स महाराष्ट्र के पुणे जिले में कुने नामक गांव के पास स्थित एक आकर्षित झरना हैं। यह प्रसिद्ध झरना लोनावला में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। कुणे फॉल्स 200 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिरता है जोकि पर्यटकों के लिए दिलचस्प नजारा प्रस्तुत करता हैं। कुणे फॉल्स खंडाला रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर और लोनावाला से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहाँ आने वाले टूरिस्ट झरने में स्नान और तैराकी जैसी लोकप्रिय गतिविधियाँ का आनंद उठाते हुए नजर आते हैं।

लोनावला टाइगर प्वाइंट Lonavala Tiger Point In Hindi

लोनावाला में घूमने का स्थान लायंस पॉइंट लोनावाला रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर भुशी डैम और आमबी घाटी के बीच स्थित एक खूबसरत स्थान हैं। लायंस पॉइंट का दृश्य देखकर मन मन्त्रमुग्ध हो जाता हैं। मानसून के मौसम में कई छोटे-छोटे झरने, हरी-भरी पहाड़ियाँ और झीलें इस स्थान की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं।

भाजा गुफा Bhaja Gufaye In Hindi

विभिन्न शैलियों में भाजा की गुफाएं का निर्माण काल ईसा से 200 वर्ष पूर्व का माना जाता है। इस 22 बौद्ध गुफाओं के समूह की यात्रा एक यादगार अनुभव होगा।

डूक नोज Duk Nose In Hindi

डूक नोज लोनावला का बेस्ट प्लेस में से एक है। यहां का व्यू और यहां की आस पास की लोकेशन देखने लायक है। यहां पर आप हैकिंग चैप्लिन रॉकलाइन कैंपिंग आदि का मजा ले सकते हैं।

भीमाशंकर ट्रेल Bhimshankar Trel In Hindi

यहां की हरी-भरी घास मानू पहाड़ का कारपेट लगती है। यहां का प्राचीन मंदिर तथा यह खूबसूरत जंगल पर्यटकों को लुभाने के लिए बेस्ट प्लेस है।

विसापुर किला Visapur Fort In Hindi

यह लोनावला के 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।यहां पर खूबसूरत नदी छोटे घर और उसके आसपास पहाड़ी पहाड़ी जो हरे पेड़ों से घिरे हुए हैं। यहां की जगह को बेहद ही खूबसूरत बनाते हैं।

डेला एडवेंचर पार्क Dela Advanture Park In Hindi

किसी भी पहाड़ी टूर का असली मजा तभी आता है जब वहां किसी न किसी एडवेंचर एक्टिविटी में भाग लिया जाए इसीलिए पर्यटकों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए लोनावला में डेल्ला एडवेंचर पार्क द्वारा 50 से भी अधिक साहसिक गतिविधियां आयोजित की जाती है जिनमें बंजी जंपिंग केबल, कार राइड , एटीवी राइड, वाटर जॉर्बिंग, स्काई साइकिलिंग,स्वूप स्विंग, इंटरपोल ,तीरंदाजी के साथ-साथ और भी कई बेहतरीन चीजों की कमी नहीं है आप यहां अलग-अलग एक्टिविटी और वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते है ।

लॉयन पॉइंट Loin Point In Hindi

लोनावाला में स्थित टाइगर लीप आपको पश्चिमी घाट का सबसे सुन्दर दृश्य प्रदान करता है। यहाँ आपको समुद्र तल से 650 मीटर की ऊँचाई पर स्थित झरने के दीदार होंगे जहाँ आप पानी की ठंडी फुहारों को महसूस करके अपने शरीर को तरोराजा कर सकते है।

आश्चर्यजनक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करने वाली यह पर्वतीय घाटी लोनावला की सबसे ऊंची चोटी है इस शिखर तक पहुंचने का एकमात्र विकल्प ट्रैकिंग होता है जो हरे-भरे जंगली गलियारों से होकर गुजरता है और रास्ते में कई जगह कल कल करते झरनों की तो बात ही अलग होती है।

यह घाटी हर मौसम में हरियाली से परिपूर्ण रहती है और आसपास का बेहद खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती हैं लेकिन मानसून के दौरान बादलों से ढकी होती है जिसका जन्नतनुमा नजारा अत्यंत ही लुभावना होता है। यहां से ढलते हुए सूरज को देखना बेहद आकर्षक लगता है। शायद इसीलिए यह चोटी लोनावला के पर्यटन स्थल में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है

वेट एंड जॉय वॉटर पार्क Vet And Joy Water Park In Hindi

यह वाटर पार्क बच्चों की पसंदीदा जगह है। यहां पर बच्चों के लिए स्लाइड वाटरफॉल झूले सेपरेट दिए हुए हैं तथा बड़ों के लिए अलग स्लाइट बनी हुई है।

करनाला पक्षी अभ्यारण Karnal Paxi Abhyarn In Hindi

कर्नाला पक्षी अभयारण्य भारत के महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में पनवेल नामक स्थान पर स्थित है। यह अभ्यारण मुंबई शहर के पास स्थित पिकनिक स्पॉटो में से एक है और लोनावाला से लगभग 56 किलो की दूरी पर स्थित हैं। कर्नाला को वर्ष 1968 में पक्षी अभ्यारण का दर्जा दिया गया था। सबसे दिलचस्प बात यह हैं कि यह पक्षी अभ्यारण कर्नाला किले के नीचे स्थित है जिससे पर्यटन के लिहाज से अधिक प्रसिद्ध हैं। कर्नाला पक्षी अभ्यारण में निवासी और प्रवासी पक्षियों का घर हैं।

इमेजिका थीम पार्क Imageika Theme Park In Hindi

इमैजका थीम पार्क 2013 में बच्चो के लिए बनवाया गया था। उस समय महाराष्ट्र का लोकप्रिय पार्क यही था। लोनावला से इमेजिका थीम पार्क की दूरी लगभग 27 किलोमीटर है। इस पार्क को तीन मनोरंजन क्षेत्र में विभाजित किया गया वाटर पार्क,थीम पार्क और स्नो पार्क स्पेशल बच्चों के लिए है यहां आप अपने बच्चों के साथ काफी मनोरंजन कर सकते हैं।

भैरव नाथ मंदिर Bherava Nath Temple In Hindi

लोनावाला का दर्शनीय भैरवनाथ मंदिर राजमाची में स्थित हैं जिसकी वास्तुकला और डिजाइन कोंकण क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों के समान ही हैं। भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस आकर्षित मंदिर में महाशिवरात्रि का त्यौहार भव्यता, अखंडता और उत्सव के साथ मनाया जाता हैं।

एकवीरा मंदिर Ekveera Temple

लोनावाला का प्रसिद्ध एकवीरा देवी मंदिर कार्ला गुफा के पास स्थित हैं। एकवीरा मंदिर हिन्दू धर्मं से सम्बंधित हैं जोकि विशेष रूप से कोली लोगों के रूप पहचाने जाने वाले मछुआरों द्वारा प्रतिष्ठित है। एकवीरा मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी के ऊपर स्थित है और मंदिर में देवी माँ के दर्शन करने के लिए लगभग 200 सीढियां चढ़कर जाना होता हैं।

लोनावला की बंजी जंपिंग Lonavala Banji Jamping In Hindi

लोनावाला में बंजी जंपिंग का मजा डेला एडवेंचर्स नामक एक साहसिक पार्क में लिया जा सकता हैं। इसका उपकरण 150 फीट की ऊंचाई पर लगा हुआ है और यह लगभग 7-10 मिनट तक रहता है। बंजी जम्पिंग में 10 वर्ष से अधिक और 35 किलोग्राम से कम वजन के लोगो को कूदने की अनुमति दी जाती हैं। यह उन पर्यटकों के लिए खास हैं जो साहसिक गतिविधियों में रूचि रखते हैं।

आयुडोली Ayudoli In Hindi

अगर आप घुड़सवारी करने में इंटरेस्टेड है और घोष सवारी की एक्टिविटी आप को लुभाती है तो यह लोनावला में बेस्ट प्लेस है। यहां पर घुड़सवारी के कई सारी एक्टिविटी होती है जैसे हॉर्स राइडिंग, जंगल ट्रैक, नेचर वॉक, रॉक क्लाइंब आदि।

इस तरह के प्रोग्राम में बच्चों के लिए अलग एक्टिविटी दी हुई है तथा युवा अपने हिसाब से अपनी एक्टिविटी में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

कतलधार वॉटरफॉल Kataldhar Waterfall In Hindi

अगर आप अपनी यात्रा में कुछ एक्साइटमेंट भरना चाहते हैं और कुछ चैलेंजिंग करना चाहते हैं तो यह कतलधार वॉटरफॉल एक उनमें से एक अच्छी जगह है। जहां की ऊंची ऊंची पहाड़ी बहता हुआ झरना हरी हरी घास आपको बहुत लुभाती है। आपकी यात्रा यादगार बनने बनने के लिए तैयार है तो इस प्लेस पर आना आप ना भूले।

मिनी नेचर वर्ल्ड म्यूजियम Mini Neature World Museuim In Hindi

इस म्यूजियम के डिस्प्ले में गांव तथा शहर की चीजें बहुत ही खूबसूरत अंदाज से पेश की गई है।

आपको इस म्यूजियम में आकर आश्चर्य होगा, कितनी खूबसूरत तरीके से बनाई गई हैंड मेड चीजें जो पर्यटकों को लुभाती है।

मेहवाल Mehwal In Hindi

यह लोनावला के लिए प्राकृतिक का तोहफा है। इस झील पर आकर आपको बहुत ही ज्यादा सुकून और आनंद मिलेगा और बहुत ही अच्छा आपको अपनी यात्रा में एक्सपीरियंस मिलेगा। यह झील  इतिहास में स्थित है।

श्री दुर्गा परमेश तिवारी टेंपल Shree Durga Parmesh Tiwari Temple In Hindi

श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर यहां की खूबसूरत मंदिरों में से एक है।यह मंदिर साउथ इंडियन लोगों के लिए काफी खास है। यह लोनावला के 10 किलो मीटर शहर की दूरी पर स्थित है। यहां का वातावरण काफी साफ तथा शुद्ध है।

केवल्यधाम आश्रम Kevlyadham Aashram In Hindi

लोनावला में स्थित आश्रम यह साइंस मॉडर्न तथा योगा के लिए फेमस है। यहां पर नेचुरल थेरेपी इंस्टिट्यूट भी मौजूद है। इस कॉलेज में योगा की कुछ अनोखी यूनिक टेक्निक यूज होती है। यहां की लाइब्रेरी में 25000 से भी ज्यादा बुक स्थित है।

खंडाला प्वाइंट – Khandala Point Lonavala In Hindi.

यह भोर घाट के अंत में  लोनावला से लगभग  तिन किलोमीटर की दुरी पर समुद्र तल से 625 मीटर की उंचाई पर स्थित एक पहाड़ी इलाका है जो की एक बहुत ही प्रसिद्ध एवम् खुबसूरत दृश्य वाला जगह है जहां लोग ट्रैकिंग करने के लिए भी जाते है

यहाँ से आप बड़े बड़े पहाड़ और झरनों के साथ हरे भरे पेड़ों का नज़ारा देख सकते है जो एक बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक दृश्य होता है जहां की वादियाँ एक स्वर्ग जैसा एहसास कराती है 

लोनावाला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Lonavala)

लोनावला जाने का सही समय के बारे में न जानने वाले पर्यटक साल में कभी भी लोनावला हिल स्टेशन को विजिट करने जा सकते हैं और भरपूर एंजॉय कर सकते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र का लोनावला एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो साल के किसी भी मौसम में लोनावला जाने वाले पर्यटकों को निराश नहीं करता है। फिर भी अगर आप इस वेबसाइट को चेक आउट किए हैं, तो आपको लोनावला जाने का सबसे अच्छा समय के बारे में विस्तार से बताना जरूरी है। चलिए जान लेते हैं कि लोनावला जाने का सही समय क्या है?

मार्च से जून के बीच लोनावला हिल स्टेशन (गर्मी का समय) –

दोस्तों आपको भी मालूम होगा कि मार्च से जून के बीच गर्मी का मौसम होता है। लोनावला में भी इस दौरान गर्मी का ही सीजन होता है, लेकिन लोनावला में ना तो चिलचिलाती धूप होती है और ही भीषण गर्मी और उमस। इस समय लोनावला का मौसम सुहावना रहता है, इसलिए गर्मी के मौसम में भी आप लोनावला हिल स्टेशन को विजिट करने जाने का प्लान बना सकते हैं।

अगर आप गर्मी के समय लोनावला हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप लोनावला के सभी वाटरफॉल को विजिट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि लोनावला में बहुत सारे ऐसे वाटरफॉल हैं, जिनमें गर्मी के दौरान पानी खत्म हो जाता है और कुछ वाटरफॉल पूरी तरह से सुख भी जाते हैं।

दोस्तों अगर प्रकृति के लिहाज से देखा जाए, तो लोनावला हिल स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए बिलकुल भी अच्छा समय नहीं माना जाता है, क्योंकि पेड़-पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार पानी ना मिल पाने की वजह से पेड़-पौधों में ज्यादा हरियाली देखने को नहीं मिल पाती है। फिर भी अगर आप चाहें तो गर्मी के मौसम में भी लोनावला घूमने जा सकते हैं।

जुलाई से सितंबर के बीच लोनावला हिल स्टेशन (मॉनसून का समय) –

जुलाई से सितंबर के बीच मॉनसून का सीजन होने के कारण लोनावला में चारों ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है, इसलिए अगर आप प्रकृति के वास्तविक हरियाली को देखना चाहते हैं और उसके बीच शांति के कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो आप मॉनसून के सीजन में लोनावला हिल स्टेशन के लिए रवाना हो सकते हैं। मॉनसून के दौरान लोनावला हिल स्टेशन को विजिट करने पर आप वहां के विभिन्न वाटरफॉल को भी विजिट कर सकते हैं।

यही एकमात्र ऐसा सीजन है, जब लोनावला के सभी वाटरफॉल में पानी की कमी देखने को नहीं मिलती है, क्योंकि मॉनसून में होने वाली मूसलाधार बारिश लोनावला के विभिन्न वाटरफॉल्स में पानी की भंडार हो जाती है। दोस्तों अगर आप लोनावला घूमने जाने का प्लान मॉनसून के दौरान कर रहे हैं, तो आप भारी बारिश में लोनावला के विभिन्न वाटरफॉल्स, किले, ट्रेकिंग स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों को विजिट करने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि मॉनसून के समय लोनावला में लगातार कई दिनों तक भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहता है।

दोस्तों अगर मैं अपनी बताऊं, तो मैं मॉनसून के दौरान लोनावला को विजिट करने का प्लान नहीं करूंगा, क्योंकि अगर मैं मॉनसून के दौरान लोनावला को विजिट करने जाता हूं, तो मैं प्रकृति की वास्तविक हरियाली के साथ-साथ वहां के वाटरफॉल के मजे ले सकता हूं, क्योंकि इन दोनों चीजों को विजिट करने का सबसे अच्छा समय मॉनसून का ही होता है, लेकिन इन दोनों चीजों को विजिट करने और एंजॉय करने के लिए मुझे भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा।

साथ ही लोनावला के ट्रेकिंग स्पॉट्स एवं किले की ट्रेक करने के दौरान अगर मैं गलती से भी फिसल जाता हूं, तो मुझे काफी ज्यादा चोट लग सकती है। दोस्तों ये जाहिर-सी बात है कि भारी एवं लगातार बारिश होने की वजह से ट्रेक वाले रास्तों पर फिसलन ज्यादा होगी, इसलिए अगर मैं लोनावला घूमने मॉनसून के दौरान भी जाता हूं, तो मैं लोनावला के ट्रेकिंग स्पॉट्स एवं किले को विजिट नहीं कर पाउंगा। यही कारण है कि मॉनसून के दौरान मैं लोनावला को विजिट करने का प्लान कैंसिल कर दूंगा।

अगर आप इतनी चीजें जानने के बावजूद भी लोनावला हिल स्टेशन को विजिट करने जा रहे हैं, तो आप जितना कम हो सके लोनावला के ट्रेकिंग डेस्टिनेशन को विजिट करने का प्लान न बनाएं, क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आप ऐसी गलती करें, जिससे आपको किसी घटना का शिकार होना पड़े। और एक चीज़। अभी तक मैंने सर्दी के मौसम में लोनावला जाने के बारे में आपको नहीं बताया है, इसलिए आप सर्दी के दौरान भी लोनावला जाने के बारे में जान लें, क्योंकि क्या पता सर्दी में भी लोनावला जाने का आपका प्लान सर्दी में ही बन जाए।

अक्टूबर से फरवरी के बीच लोनावला हिल स्टेशन (सर्दी का समय) –

दोस्तों जिस तरह से आपने ऊपर में जाना कि मॉनसून के दौरान लोनावला में वास्तविक प्राकृतिक हरियाली और वाटरफॉल में सबसे ज्यादा पानी देखने को मिलती है, लेकिन अगर आप सर्दी के दौरान भी लोनावला घूमने जाते हैं, तो आपको लोनावला में प्राकृतिक वास्तविक हरियाली और वाटरफॉल में काफी ज्यादा पानी देखने को मिल जाएगी। हाँ, ये बात सही है कि मॉनसून के दौरान पेड़-पौधों की हरियाली एवं वाटरफॉल में पानी काफी ज्यादा रहती है, लेकिन सर्दी में भी ये दोनों चीजें आपको निराश नहीं होने देगी।

अगर आप सर्दी में लोनावला घूमने जाते हैं, तो प्रकृति के वास्तविक हरियाली एवं विभिन्न वाटरफॉल को विजिट कर एंजॉय करने के साथ-साथ आप वहां के ट्रेकिंग स्पॉट्स एवं किले को भी आसानी से विजिट कर पाएंगे, क्योंकि इस समय बारिश न के बराबर होती है, जिसकी वजह से ट्रेक करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। आप आसानी से लोनावला के विभिन्न वाटरफॉल्स, किले, ट्रेकिंग स्पॉट्स, धार्मिक स्थलों एवं अन्य ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों को विजिट कर पाएंगे।

लोनावला ट्रिप पर क्या-क्या लेकर जाना चाहिए?

1. दोस्तों अगर आप साल के किसी भी मौसम में लोनावला हिल स्टेशन जाने का प्लान करते हैं, तो आपके पास खाने-पीने के लिए कुछ ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, नमकीन एवं अन्य भी कुछ खाने-पीने की चीजें होनी चाहिए, क्योंकि ये सभी चीजें आपको लोनावला के ट्रेकिंग डेस्टिनेशन को विजिट करने के दौरान काम आएंगी।

2. अगर लोनावला के ट्रेकिंग स्पॉट्स को भी विजिट करने का आपका प्लान है, तो आपके पास ट्रेकिंग शूज होना चाहिए। ट्रेकिंग शूज ना रहने पर एक स्पोर्ट्स शूज लेकर भी जा सकते हैं, क्योंकि ये शूज ट्रेक करने के दौरान काफी मदद करते हैं।

3. आपके पास एक स्टिक भी होना चाहिए, ताकि ट्रेक करने या फिर छोटे-मोटे कीड़ों से बचाव करने से बचाव करने में आप इसका इस्तेमाल कर सकें।

4. मॉनसून में लोनावला घूमने जाने पर आपको एक रेनकोट लेकर जाना होगा, क्योंकि भारी बारिश में आपके छाते आपके काम नहीं आ पाएंगे, वो भी तब, जब आप ट्रेक कर रहे हों।

5. सर्दी में लोनावला जाने पर आपको ठंड का सामना करना पड़ेगा, इसलिए लोनावला के ठंड के अनुसार आप कुछ गर्म कपड़े लेकर जरूर जाएं, ताकि लोनावला को अच्छे से एक्सप्लोर करने के साथ-साथ आप अपने आप को ठंड से भी बचा सकें।

लोनावला कैसे जाएं? How To Rich Lonavala In Hindi ?

लोनावाला पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि लोनवाला जाने के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हैं।

ट्रेन के द्वारा लोनावला कैसे जाएं? How To Rich Lonavala By Train In Hindi
Train

लोनावाला जाने के लिए यदि आपने रेल मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि लोनावाला टूरिस्ट प्लेस का अपना रेलवे स्टेशन हैं। जोकि देश के अन्य प्रमुख रेल्वे स्टेशन से जुड़ा हुआ हैं।

बस द्वारा लोनावला कैसे जाएं? How To Rich Lonavala By Bus In Hindi
Bus

लोनावला की यात्रा के लिए यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोनावाला हिल स्टेशन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित है। जोकि खोपोली, कर्जत, तालेगांव और दाभाडा जैसे प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। आप बस से लोनावाला आसानी से पहुँच जाएंगे।

वायुयान से लोनावाला कैसे पहुंचे? How To Rich Lonavala By Flight In Hindi
Air-plane

लोनावाला की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दें कि पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लोनावाला के सबसे निकटतम हवाई अड्डा है जोकि लोनावाला से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

लोनावला में कहां ठहरे ?

लोनावाला पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको होटल ढूंढना है जिसके लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि लोनावला बाजार में ₹800 से लेकर काफी महंगे महंगे होटल आसानी से मिल जाते हैं और इस जगह से लोनावला में घूमने वाली सभी जगहों के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाती है इसीलिए ज्यादातर टूरिस्ट यहीं रुकना पसंद करते हैं।

लोनावला घूमने का खर्च कितना लगता है ?

अगर आप इस स्कूटी या बाइक किराए पर लेकर लोनावला घूम रहे हैं तो आपका रहने खाने और घूमने का ₹2000 से ढाई हजार रुपए प्रतिदिन खर्च होते हैं लेकिन यहीं पर आप ऑटो टैक्सी के माध्यम से घूमते हैं तब आपका ₹3000 प्रतिदिन खर्च होंगे वहीं यदि कार के माध्यम से घूमते हैं तो इसका चार्ज प्रतिदिन ₹4000 से ₹4500 बड़े आसानी से खर्च हो सकते हैं।

दोस्तों इस बजट में हमने लोनावला तक पहुंचने और शॉपिंग का खर्च नहीं जोड़ा है इसमें केवल आपके लोनावला टूरिस्ट प्लेस घूमने रहने तथा खाने-पीने के खर्चे को बताया है।

लोनावला के प्रसिद्ध भोजन

लोनावला की जायकेदार चिक्की और चॉकलेट फ़ज (पट्टी) के अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिनका स्वाद वाकई बेहद लजीज़ होता है। पर्यटक ढाबों, रेस्टोरेंट्स और स्ट्रीट फूड स्टॉल में यहाँ के खाने का स्वाद चख सकते हैं। यहाँ उत्तर और दक्षिण भारतीय खाने के अलावा चाइनीज फूड भी आसानी से उपलब्ध है। यहाँ की गुजराती और महाराष्ट्रीयन थाली भी लोगों को काफी पसंद आती है। गरमा-गरम व तीखे-चटपटे वड़ा पाव और भुने हुए कॉर्न के अलावा, आप महाराष्ट्रियन उसल पाव का स्वाद जरूर चखना चाहिए, जिसे मसालेदार ग्रेवी में अंकुरित दाल और बीन्स तथा कॉर्न और कांदा भजिया (प्याज का भजिया) मिलाकर तैयार किया जाता है।

लोनावाला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

लोनावला में सालों भर सुहाना मौसम रहता है। लेकिन अगर आप हरी-भरी वादियों और वॉटरफॉल के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए मानसून (जुलाई से सितंबर) का समय सबसे अच्छा होता है। यहाँ का तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।

लोनावाला के आसपास कौन सी जगहें घूमने लायक हैं?

पर्यटक घूमने के लिए करनाला पक्षी अभयारण्य जा सकते हैं जहाँ पक्षियों की 150 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं। लोनावला के आसपास की जगहों में आप देवगिरी का किला भी घूम सकते हैं, जिसे यादवों और तुगलकों द्वारा 1400 ईसा पूर्व में बनवाया गया था। कामशेत सह्याद्री पहाड़ियों के ऊपर मौजूद एक पठार है जो लोनावाला से 17 किमी की दूरी पर स्थित है। यह स्थान पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर है। लोनावाला के पास घूमने की एक और जगह एंबी वैली सिटी है। लोनावाला से करीब 25 किमी की दूरी पर अच्छी तरह से प्लान किया गया एक हिल स्टेशन मौजूद है, जहाँ झीलों, लक्ज़री विला, एडवेंचर के ढेर सारे विकल्पों के साथ-साथ 18-होल गोल्फ कोर्स भी है।

लोनावाला घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

लोनावाला में दर्शनीय स्थलों की सैर करने के साथ-साथ खूबसूरत नजारे वाली जगहों, प्राचीन किलों, हैरतअंगेज वॉटरफॉल और झीलों को देखने के लिए 2 दिन का समय काफी है।

लोनावला कब जाना चाहिए?

मार्च से जून के बीच लोनावला हिल स्टेशन (गर्मी का समय) –इस समय लोनावला का मौसम सुहावना रहता है, इसलिए गर्मी के मौसम में भी आप लोनावला हिल स्टेशन को विजिट करने जाने का प्लान बना सकते हैं।

लोनावाला से खंडाला कितनी दूर है?

खंडाला (Khandala) भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे ज़िले में स्थित एक हिल स्टेशन और नगर है। पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बसा यह स्थान लोनावला से 3 किमी दूर और कर्जत से 33.4 किमी दूर स्थित है

लोनावाला का नक्शा – Lonavala Map

तो दोस्तो ये थी lonavala tourist places की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज जिसमे मेने Traveljat के जरिए आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई ।अगर आप हमारे इस ब्लॉग से संतुष्ट है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाइए ।अगर आपको कोई डाउट है या फिर कोई सवाल है तो अब मेरे टेलीग्राम चैनल पर जा करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं आपको डेफिनेटली वहां पर जवाब मिलेगा । याआप Email के द्वारा हम से Contact कर सकते हैं। नहीं तो आप हमे Facebook Page पर follow करके वहाँ से भी आप हम से Contact कर सकते हैं।

Email                      -contact@traveljat.com

Facebook Page      – CLICK HERE

Telegram Channel  – CLICK HERE


Spread the love

3 thoughts on “लोनावला में घूमने की संपूर्ण जानकारी : Lonavala Me Ghumne ki Jagah In Hindi”

Leave a Comment